Sheikh Hasina Attack Yunus: बांग्लादेश की राजनीति इन दिनों तूफानी दौर से गुजर रही है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर ज़बरदस्त हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस विदेशी ताकतों के इशारे पर देश की संप्रभुता से समझौता कर रहे हैं और कट्टरपंथी ताकतों के बलबूते सत्ता चला रहे हैं. देशभर में जारी प्रदर्शन और सेना द्वारा जल्द चुनाव की मांग के बीच यह बयान खासा मायने रखता है.
“देश को गिरवी नहीं रखूंगी” – शेख हसीना का दो टूक संदेश
अपने एक फेसबुक पोस्ट में शेख हसीना ने याद दिलाया कि उनके पिता, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान, ने अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप देने से साफ इनकार कर दिया था. हसीना ने लिखा “जब अमेरिका ने सेंट मार्टिन द्वीप मांगा तो मेरे पिता ने इंकार किया. इसके बाद उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. मैं भी उनके पदचिह्नों पर चलूंगी और देश को किसी कीमत पर नहीं बेचूंगी. 30 लाख शहीदों के बलिदान से मिली आज़ादी को कोई कैसे सौंप सकता है?”
“आतंकी अब सत्ता में शामिल” – गंभीर आरोप
शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिन ताकतों से उनकी सरकार ने देश को मुक्त किया था, अब वही खुलेआम सत्ता के गलियारों में घूम रहे हैं. “जेलों के दरवाज़े खोल दिए गए हैं. आतंकियों को आज़ाद कर दिया गया है. यूनुस ने सत्ता हथियाने के लिए उन्हीं का सहारा लिया है. बांग्लादेश को आतंक के हवाले किया जा रहा है.”
संविधान से खिलवाड़ का आरोप
हसीना ने अवामी लीग पर लगे प्रतिबंध को असंवैधानिक बताया और अंतरिम सरकार पर संवैधानिक मर्यादाएं लांघने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा
“संविधान हमारे संघर्ष और बलिदान की विरासत है. बिना संसद के किसी भी कानून में संशोधन करना पूरी तरह से अवैध है. यूनुस जिस पद पर बैठे हैं, उसका कोई वैध आधार नहीं है.”
क्या बांग्लादेश एक और राजनीतिक संकट की ओर?
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो शेख हसीना का यह आक्रामक रुख बांग्लादेश की राजनीति को एक नए मोड़ पर ला सकता है. अंतरिम सरकार और अवामी लीग के बीच टकराव तेज़ होता जा रहा है और इसका सीधा असर आगामी चुनावी प्रक्रिया पर पड़ सकता है.
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





