तेज प्रताप OUT! लालू ने पार्टी और परिवार दोनों से निकाला, जानिए वजह

'उसे पार्टी और परिवार से निकाल दिया', लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप पर लिया एक्शन

पटनाः राजनीति में सार्वजनिक छवि और पारिवारिक मर्यादा कितनी अहम होती है, इसका ताजा उदाहरण राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पेश किया है। अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ उन्होंने जो सख्त कदम उठाया है, उससे न सिर्फ राजनीति बल्कि सोशल मीडिया पर भी भूचाल आ गया है।

25 मई 2025 को लालू यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव को RJD पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा कर दी। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि निजी जीवन में नैतिकता की अनदेखी सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है।

“जिम्मेदार पद पर रहकर गैर-जिम्मेदार आचरण बर्दाश्त नहीं” — लालू का दो टूक संदेश

लालू यादव ने पोस्ट में कहा,

“ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है। अतः उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।”

उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि अब तेज प्रताप की पार्टी या पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं रहेगी। उनका यह फैसला पारिवारिक अनुशासन और पार्टी की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

विवाद की जड़: कौन हैं अनुष्का यादव, और क्या है मामला?

पूरा मामला 24 मई 2025 को शुरू हुआ, जब तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई। उस तस्वीर में वे एक युवती के साथ नजर आए और दावा किया गया कि वे पिछले 12 सालों से एक रिश्ते में हैं। लड़की की पहचान अनुष्का यादव के तौर पर बताई गई।

हालांकि, कुछ घंटों बाद तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था और वह तस्वीर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाई गई थी। पोस्ट जल्द ही डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।

ये भी पढ़ेंः Sheikh Hasina Attack Yunus: सत्ता के लिए देश नहीं बेचूंगी…शेख हसीना का यूनुस पर बड़ा हमला

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top