Yunus blames india: बांग्लादेश की राजनीति में उथल-पुथल के बीच एक बड़ा संकेत सामने आया है. जहां देश की सेना ने स्पष्ट किया है कि अंतरिम सरकार के साथ उसके रिश्ते बिल्कुल सामान्य हैं. इससे यह संकेत मिला है कि फिलहाल देश में गंभीर सैन्य-राजनीतिक टकराव की आशंका टल गई है.
ब्रिगेडियर जनरल नाजिम-उद-दौला ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में साफ किया कि सेना और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा “सरकार और सेना के बीच सब कुछ सामान्य है. हम मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी यही सहयोग जारी रहेगा.”
सेना और सरकार के बीच सहयोग की पुष्टि
देश के प्रमुख अखबार प्रथोमोलो की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को गलत करार दिया है जिनमें यह दावा किया गया था कि सेना और सरकार के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. सेना के बयान से फिलहाल राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदें बढ़ी हैं.
मोहम्मद यूनुस का बड़ा दावा: “भारत जिम्मेदार है संकट के लिए”
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने एक अलग ही सुर अपनाया. अपने सलाहकारों के साथ बैठक में उन्होंने दावा किया कि “बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट की जड़ें भारत की उस नीति में हैं जिसके जरिए वह ढाका में अपना प्रभाव फिर से स्थापित करना चाहता है.” यूनुस ने भारत पर “प्रभाव के विस्तार” की कोशिशों का आरोप लगाते हुए देश के मौजूदा संकट को बाहरी साजिश करार दिया.
🇧🇩 यूनुस को लेकर देश में बढ़ रहा असंतोष
गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस को पिछले साल अगस्त में तब अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया था, जब शेख हसीना को विरोध प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा देना पड़ा था और उन्होंने भारत में शरण ली थी.
हाल के हफ्तों में यूनुस द्वारा चुनावों को टालने के फैसले को लेकर राजनीतिक दलों और सेना प्रमुख वकार उज जमां ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई है. कई शहरों में प्रदर्शन भी देखे गए हैं, जिससे उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थीं.
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





