Donald Trump on Vladimir Putin: पुतिन पर किस बात पर भड़के ट्रंंप? बोले- मैं नहीं होता तो…

Donald Trump on Vladimir Putin

Donald Trump on Vladimir Putin: यूक्रेन पर रूस के लगातार हमलों और बढ़ती हिंसा के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने न केवल पुतिन की सैन्य कार्रवाइयों की आलोचना की बल्कि उन्हें चेतावनी भी दी कि उनका यह रवैया रूस के पतन का कारण बन सकता है.

अगर मैं न होता, तो रूस तबाह हो गया होता

मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “व्लादिमीर पुतिन को ये समझ नहीं आ रहा कि अगर मैं राष्ट्रपति न होता, तो रूस के साथ अब तक बहुत बुरी घटनाएं घट चुकी होतीं और मेरा मतलब है, वाकई बहुत बुरी. वह आग से खेल रहे हैं.” यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं. यूक्रेनी शहरों में हुए इन हमलों में आम नागरिकों की मौतें भी हुई हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय चिंता और गहरी हो गई है.

“बेवजह लोगों को मार रहे हैं पुतिन”

एक दिन पहले भी ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से पुतिन के व्यवहार पर असहमति जताई थी. उन्होंने कहा कि “पुतिन बिना किसी कारण के लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा. मिसाइल और ड्रोन बेकसूर यूक्रेनी नागरिकों पर गिर रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि पुतिन यूक्रेन का एक हिस्सा नहीं, पूरा देश चाहते हैं. लगता है अब वह बात सच हो रही है. लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया, तो यह रूस के पतन की शुरुआत होगी.”

रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर विचार

डोनाल्ड ट्रंप, जिन्हें पहले क्रेमलिन के प्रति नरम रुख के लिए जाना जाता था, अब रूस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहे हैं. मॉरिस्टाउन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि “मैं पुतिन की हरकतों से खुश नहीं हूं. वह निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा, पुतिन को क्या हो गया है.” ट्रंप ने इशारा किया कि यदि हालात ऐसे ही रहे, तो वह रूस पर नए प्रतिबंधों का समर्थन कर सकते हैं.

रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार से रविवार के बीच रूस ने यूक्रेन पर लगभग 900 ड्रोन दागे. रविवार रात को युद्ध की तीन साल की अवधि में सबसे बड़ा हमला हुआ जिसमें 355 ड्रोन यूक्रेनी क्षेत्रों पर छोड़े गए. सोमवार से मंगलवार के बीच रूस ने 60 और ड्रोन हमले किए. हालांकि, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेन के 99 ड्रोन मार गिराए जो रूस के सात विभिन्न क्षेत्रों को निशाना बना रहे थे.

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: अमेरिका ने नहीं करवाया सीजफायर, ट्रंप के सांसद ने ही खोल डाली पोल

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top