Chat GPT Plus Free for all: अब खुद नहीं AI से काम करवाएगा ये देश, सरकार ने फ्री किया चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन

Chat GPT Plus Free for all:

Chat GPT Plus Free for all: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आम लोगों तक पहुंचाने के प्रयासों में अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक नई मिसाल कायम करने जा रहा है. एक ऐतिहासिक कदम के तहत UAE पहला ऐसा देश बनने जा रहा है, जहां हर नागरिक को ChatGPT Plus की सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. यह सब संभव हो रहा है OpenAI और UAE सरकार के बीच हुई एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी के चलते.

अबू धाबी में बनेगा अत्याधुनिक AI हब: Stargate UAE

इस पार्टनरशिप के तहत अबू धाबी में ‘Stargate UAE’ नामक एक विशाल AI डेटा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य न केवल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है, बल्कि UAE को AI के ग्लोबल इनोवेशन सेंटर के रूप में स्थापित करना भी है. Axios की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रोजेक्ट OpenAI के “OpenAI for Countries” कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके जरिए OpenAI विभिन्न देशों को स्थानीय जरूरतों के अनुसार खुद का AI सिस्टम विकसित करने में मदद करता है.

ChatGPT Plus अब मुफ्त: सभी नागरिकों को मिलेगा लाभ

इस डील का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब UAE के सभी नागरिक ChatGPT Plus को बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. जहां दुनियाभर में लोग इस प्रीमियम वर्जन के लिए हर महीने करीब 20 डॉलर चुकाते हैं, वहीं अब UAE के लोग इसे बिना किसी शुल्क के एक्सेस कर पाएंगे. इससे स्टूडेंट्स, बिजनेस प्रोफेशनल्स और टेक्नोलॉजी यूजर्स के लिए AI को अपनाना और भी आसान हो जाएगा.

डील में दिग्गज कंपनियों की भागीदारी

इस मेगाप्रोजेक्ट में केवल OpenAI ही नहीं, बल्कि Oracle, Nvidia, Cisco, SoftBank और G42 जैसी ग्लोबल टेक दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं. इन कंपनियों की विशेषज्ञता इस पहल को और मजबूत बनाएगी और UAE को तकनीकी रूप से और भी सशक्त बनाएगी.

AI को जीवन का हिस्सा बनाना है असली उद्देश्य

इस साझेदारी का उद्देश्य केवल टेक्नोलॉजी देना नहीं है, बल्कि इसे लोगों के जीवन का हिस्सा बनाना है. OpenAI चाहता है कि हर देश के पास उसकी भाषा, संस्कृति और जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया AI सिस्टम हो. UAE ने यह भी वादा किया है कि जितना वह घरेलू AI पर खर्च करेगा, उतनी ही राशि अमेरिका में AI विकास के लिए निवेश करेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह निवेश 20 बिलियन डॉलर तक का हो सकता है.

OpenAI की वैश्विक रणनीति का पहला पड़ाव है UAE

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि इससे बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और स्वच्छ ऊर्जा समाधान जैसी सुविधाएं दुनियाभर में पहुंचेंगी. UAE इस दिशा में पहला कदम है, और जल्द ही अन्य देशों के साथ भी इसी तरह की साझेदारियां देखने को मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: Donald Trump on Vladimir Putin: पुतिन पर किस बात पर भड़के ट्रंंप? बोले- मैं नहीं होता तो…

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top