Virat Kohli Angry: किस बात पर विराट कोहली को आया गुस्सा? शीशे पर फेंक के मारी बोतल; देखें VIDEO

Virat Kohli Angry

Virat Kohli Angry: आईपीएल 2025 के रोमांचक लीग मुकाबलों के समापन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उन्हीं के होम ग्राउंड पर हराकर दमदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला सिर्फ RCB की जीत के लिए ही नहीं, बल्कि कप्तान जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी और मांकडिंग विवाद के कारण भी चर्चा में रहा।

कप्तान जितेश शर्मा की ‘करिश्माई’ बल्लेबाज़ी ने लखनऊ को किया पस्त

लखनऊ द्वारा दिए गए 228 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में RCB की ओर से कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेलकर जीत की पटकथा लिखी। शुरुआत में विराट कोहली (54 रन) और फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की, लेकिन अंत में जितेश की कप्तानी पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। मयंक अग्रवाल ने भी 41 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेंगलुरु ने यह लक्ष्य 6 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

मांकडिंग पर मचा बवाल, विराट कोहली का फूटा गुस्सा ( Virat Kohli Angry)

मैच के दौरान एक विवादास्पद क्षण तब आया जब लखनऊ के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी ने 17वें ओवर में मांकडिंग की कोशिश की। ओवर की आखिरी गेंद डालते वक्त उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े जितेश शर्मा को रनआउट करने की कोशिश की और अपील भी कर दी।

अंपायर द्वारा पुष्टि के बाद मामला थर्ड अंपायर तक गया, मगर नियमों के स्पष्ट उल्लंघन और खेल भावना को देखते हुए जितेश को नॉट आउट करार दिया गया। डगआउट में बैठे विराट कोहली इस हरकत पर खासे नाराज़ नज़र आए। बाद में राठी ने अपील वापस ले ली, लेकिन तब तक मामला गरमा चुका था।

पंत की सेंचुरी गई बेकार, LSG को नहीं मिली जीत की खुशी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत के नाबाद 118 रनों की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 227 रन बनाए। पंत की यह पारी उनके आईपीएल करियर की दूसरी सेंचुरी रही, जिसमें उन्होंने 61 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के लगाए। हालांकि, टीम की गेंदबाज़ी जितेश और कोहली के तूफान के आगे ढह गई।

RCB की टॉप-2 में एंट्री, खिताब की ओर मजबूत कदम

इस जीत ने RCB को पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में प्रवेश दिला दिया है, जिससे अब उन्हें क्वालीफायर-1 में खेलने का फायदा मिलेगा। कप्तान जितेश की फॉर्म, कोहली का अनुभव और पूरी टीम का आत्मविश्वास उन्हें प्लेऑफ में टाइटल कंटेंडर के रूप में पेश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top