Coronavirus New Variant: नए वेरिएंट NB.1.81से बढ़ी दहशत, अमेरिका का दावा- चीन से फैला नया वायरस

Coronavirus New Variant

Corona Virus New Variant: जैसे ही दुनिया ने राहत की सांस ली थी कि कोविड का कहर थम चुका है, एक नया वैरिएंट NB.1.81 सामने आ गया है, जिसने फिर से वैश्विक चिंता को जन्म दे दिया है. अमेरिका, भारत, सिंगापुर, जापान, फ्रांस, स्पेन और ताइवान जैसे देश इस नए वैरिएंट के तेज़ी से फैलते संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.

NB.1.81: क्यों यह वैरिएंट सबसे खतरनाक माना जा रहा है?

अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, NB.1.81 पहले के किसी भी वैरिएंट से कहीं ज्यादा घातक है. यह वायरस तेजी से फैलता है और अधिक घातक लक्षण दिखाता है. भारत में अब तक 1000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह संख्या हर दिन के साथ खतरनाक रूप से बढ़ रही है.

क्या एक बार फिर चीन है इस वैश्विक संकट का कारण?

अमेरिकी एक्सपर्ट्स और कई हेल्थ रिसर्चर्स का मानना है कि इस बार भी वायरस की उत्पत्ति चीन से ही हुई है. NB.1.81 वैरिएंट सबसे पहले चीन में पाया गया. चीन ने इस संक्रमण से जुड़ी जानकारी को छिपाया और दुनिया को समय रहते आगाह नहीं किया. इसी वजह से संक्रमण अब एशिया के देशों से होते हुए पूरी दुनिया में फैल गया है. चीन के लोगों की अंतरराष्ट्रीय यात्रा बिना किसी पाबंदी के जारी रही, जिससे संक्रमण ने वैश्विक रूप लिया — एक बार फिर वही कहानी दोहराई जा रही है, जैसी 2019 में देखी गई थी.

भारत में कहां कितनी स्थिति बिगड़ी?

कर्नाटक: 40 नए केस सामने आए.
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हुई.
पॉजिटिविटी रेट 10.12%. स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने ऑक्सीजन सिलेंडर, ICU बेड और वेंटिलेटर की आपूर्ति की समीक्षा की.

पश्चिम बंगाल:

5 नए मामले सामने आए.
3 मरीज होम आइसोलेशन में, 2 अस्पताल में भर्ती.
कुल एक्टिव केस: 16.

वाराणसी, उत्तर प्रदेश:

बीएचयू की लैब के दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए.
दोनों हाल ही में अन्य राज्यों से यात्रा कर लौटे थे.

दिल्ली:

लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता LNJP अस्पताल का निरीक्षण करेंगी.
स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक हो चुकी है.

पंजाब:

कोरोना से पहली मौत दर्ज हुई.
मृतक 40 वर्षीय व्यक्ति लुधियाना में कार्यरत था और मूल रूप से फिरोजाबाद (UP) का निवासी था.

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top