Bada Mangalwar 2025: तीसरा बड़ा मंगल आज, बजरंगबली की कृपा पाने का सुनहरा अवसर

Bada Mangalwar 2025:

Bada Mangalwar 2025: ज्येष्ठ माह का समय वैसे तो पूरे ही भारत में तप की प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस महीने के मंगलवारों का एक अलग ही धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि ज्येष्ठ के मंगलवार, विशेषकर बड़ा मंगल, हनुमानजी को अर्पित होते हैं. वे ही हनुमान जिन्होंने पूरी निष्ठा से प्रभु श्रीराम की सेवा की. कहा जाता है कि त्रेतायुग में इसी ज्येष्ठ मंगलवार को प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की पहली भेंट हुई थी, और तभी से यह दिन प्रेम, समर्पण और भक्ति का प्रतीक बन गया. इसी कारण इसे बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कहा जाता है.

इस साल का तीसरा बड़ा मंगल – विशेष संयोगों से भरपूर

27 मई 2025 को आ रहा यह तीसरा बड़ा मंगल केवल एक पावन तिथि नहीं, बल्कि कई शुभ योगों का संगम है:

  • ज्येष्ठ अमावस्या
  • भौमवती अमावस्या (मंगलवार को अमावस्या)
  • शनि जयंती

और तीसरा बड़ा मंगल – एक साथ इन शुभ संयोगों के कारण यह दिन दुष्कर कार्यों को भी सफल बना सकता है, बस सच्चे मन से हनुमानजी की उपासना कीजिए.

  • हनुमानजी को प्रसन्न करने के आसान लेकिन प्रभावशाली उपाय:
  • चमेली के तेल का दीपक जलाएं – नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
  • लाल मसूर की दाल अर्पित करें – प्रॉपर्टी व गृह निर्माण से जुड़ी बाधाएं हटेंगी.
  • गुड़ का दान करें – जीवन में मधुरता और आर्थिक उन्नति आएगी.
  • लाल चोला चढ़ाएं – हनुमानजी की कृपा सहज मिलती है.
  • लाल वस्त्र व गदा का दान करें – साहस और भयमुक्ति का वरदान प्राप्त होता है.

 

आज के पूजन हेतु शुभ मुहूर्त (27 मई 2025):

  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:03 AM – 04:44 AM
  • विजय मुहूर्त: 02:36 PM – 03:31 PM
  • गोधूलि मुहूर्त: 07:11 PM – 07:31 PM
  • निशिता काल: 11:58 PM – 12:39 AM
  • इन समयों में की गई साधना विशेष फलदायी मानी गई है. भक्ति में है शक्ति: इस तीसरे बड़े मंगल को भक्ति, सेवा और दान के माध्यम से अपने जीवन की मुश्किलों से छुटकारा पाएं. हनुमानजी को सच्चे मन से याद करें — वह भक्त के एक भाव से भी प्रसन्न हो जाते हैं.

नोटः यह लेख धार्मिक परंपराओं और लोक मान्यताओं पर आधारित है. कृपया अपने विवेक के अनुसार इन उपायों को अपनाएं.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 26 May 2025 : आज वट सावित्री व्रत और शनि जयंती भी, जानिए किन राशियों के लिए शुभ दिन

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top