Kapil Sharma Promo Released: हंसी की जब भी बात होती है, तो सबसे पहले ज़हन में आता है कपिल शर्मा का नाम। छोटे पर्दे से लेकर ओटीटी तक, कपिल ने हर मंच पर अपने हास्य से दर्शकों को गुदगुदाया है। अब उनके फैन्स के लिए खुशखबरी है — ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है, और प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार मनोरंजन का स्तर और भी ऊपर होने वाला है।
प्रोमो रिलीज, 21 जून से शो की वापसी
नेटफ्लिक्स ने 24 मई को इस बहुप्रतीक्षित शो का प्रोमो वीडियो जारी किया। इस प्रोमो में कपिल शर्मा अपनी टीम के सदस्यों को फोन करके बताते हैं कि तीसरा सीजन आने वाला है और साथ ही नए आइडियाज पर चर्चा करते हैं। प्रोमो के जरिए ये साफ हो गया है कि शो का तीसरा सीजन 21 जून 2025 से स्ट्रीम किया जाएगा।
पुराने सितारे फिर एक साथ
वीडियो की शुरुआत होती है कपिल और अर्चना पूरण सिंह की मस्तीभरी बातचीत से। कपिल कहते हैं, “लोन मत लो, तीसरा सीजन आ रहा है।” इसके बाद वह कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और सुनील ग्रोवर जैसे पुराने चेहरों से बात करते हैं, जिससे ये तय हो गया कि दर्शकों को एक बार फिर वही पुरानी टीम देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार कुछ खास ट्विस्ट के साथ।
हर एपिसोड में नया तड़का
कपिल प्रोमो में कहते हैं – “अब हर फनिवार बढ़ेगा हमारा परिवरा।” इससे यह संकेत मिल रहा है कि इस बार हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलेगा – चाहे वो नए गेस्ट हों या फिर नए कॉन्सेप्ट्स। दर्शकों को रूटीन कॉमेडी से हटकर कुछ अलग और ताजगीभरा अनुभव मिलने वाला है।
पिछले सीजन की झलक
गौरतलब है कि शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर 2024 को शुरू हुआ था और 14 दिसंबर 2024 को खत्म हुआ था। तब से फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब कपिल शर्मा और उनकी टीम फिर से वापसी कर रही है, तो हंसी का डोज एक बार फिर तय है। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल, क्योंकि कपिल की गैंग फिर से हाजिर है।”
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: तो इस कारण से फिल्म में काम नहीं करेंगे परेश रावल! लौटा दिए 11 लाख
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





