रेडियो की माइक से लोगों के दिलों तक अपनी खास जगह बनाने वाली आरजे महवश अब डिजिटल स्क्रीन पर एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज़ ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। हालांकि सीरीज़ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़े लिंकअप की खबरें भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
“प्यार में थोड़ी मासूम हूं, पर रेड फ्लैग्स पहचानती हूं”
एक हालिया इंटरव्यू में जब उनसे लव लाइफ के बारे में पूछा गया, तो महवश ने बिना हिचक बताया कि वो प्यार में खुद को थोड़ी नादान मानती हैं। उनका कहना है, “मैं दिल से सोचती हूं, दिमाग से नहीं। शायद इसी वजह से मेरे स्टैंडर्ड्स किसी खास इंसान को देखकर खुद-ब-खुद नीचे आ जाते हैं।” हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि वह रिलेशनशिप्स में किसी भी तरह के रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज नहीं करतीं।
रिश्तों में लॉजिक नहीं, इमोशन ज़रूरी
महवश की सोच बड़ी साफ है—प्यार को तर्क की कसौटी पर नहीं कसा जा सकता। उनके मुताबिक, “थोड़ा पागलपन तो ज़रूरी है… वरना प्यार, प्यार कहां रहेगा?” यही भावनाएं उनकी आने वाली वेब सीरीज़ में भी नजर आएंगी, जिसमें वह एक महत्वाकांक्षी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो करियर और इश्क़ के बीच संतुलन साधने की कोशिश करती है।
चहल से जुड़ी अफवाहें और फैंस की उत्सुकता
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच दरार की खबरों के बाद, महवश और चहल के बीच नजदीकियों की चर्चाएं सोशल मीडिया पर ज़ोर पकड़ने लगी हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है, और इंस्टाग्राम पर हल्की-फुल्की नोकझोंक और कमेंट्स भी इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मामले पर न तो महवश और न ही चहल की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है।
‘प्यार पैसा प्रॉफिट’: एक नई शुरुआत
महवश की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ उनके करियर में एक नया मोड़ साबित हो सकती है। शो में वह ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो जिंदगी में सफलता भी चाहती है और सच्चा प्यार भी। इस किरदार के ज़रिए महवश सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रख रहीं, बल्कि अपने रेडियो श्रोताओं को भी एक नए अंदाज में नजर आने वाली हैं।





