देश-दुनिया उनकी मखमली आवाज़ की दीवानी है। बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय भाषाओं तक, सोनू निगम ने अपनी गायकी से दिल जीते हैं। हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए म्यूज़िक कॉन्सर्ट के बाद अब वे बेंगलुरु के एक शो को लेकर कड़े विवाद में आ गए हैं।
🚨 कॉन्सर्ट में दिया बयान, कन्नड़ समुदाय ने बताया अपमानजनक
25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के वीर्गोनगर स्थित ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सोनू निगम का लाइव परफॉर्मेंस था।
शो के दौरान एक दर्शक ने बार-बार उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की।
पहले तो सोनू ने इस मांग को नजरअंदाज़ किया, लेकिन जब फैन की तरफ से कथित तौर पर धमकाने वाला रवैया सामने आया, तब सिंगर ने जो प्रतिक्रिया दी, उसने विवाद खड़ा कर दिया।
🧨 “यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ…” — सोनू के शब्दों से भड़का मामला
गुस्से में सोनू निगम ने मंच से कहा: “यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना… यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन खड़ा है।”
सोनू के इस बयान को कन्नड़ समुदाय ने अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना बताया।
उनका कहना है कि एक साधारण सांस्कृतिक मांग को आतंकी घटना से जोड़ना न सिर्फ़ असंवेदनशील है, बल्कि नफरत फैलाने वाला भी है।
📝 केआरवी ने पुलिस में दी शिकायत, सोनू पर गंभीर आरोप
कर्नाटक रक्षण वेदिके (KRV) की बेंगलुरु जिला इकाई ने इस बयान को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में कहा गया:
“सोनू निगम के बयान ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने भाषाई समूहों के बीच दुश्मनी को हवा दी है और इस क्षेत्र में हिंसा भड़काने की आशंका पैदा कर दी है।”
संस्था ने यह भी आरोप लगाया कि सोनू ने कन्नड़ भाषा और संस्कृति को ‘असहिष्णु’ दिखाने की कोशिश की, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा पैदा हुआ है।
📣 सोनू पर बढ़ रहा दबाव, माफी या सफाई का इंतजार
अब सोशल मीडिया पर सोनू निगम को लेकर दो राय बन चुकी हैं — एक तरफ कुछ लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं कि कलाकारों को धमकाना गलत है, तो वहीं दूसरी तरफ कन्नड़ समर्थक उन्हें जनता से माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं।
फिलहाल सोनू निगम की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। देखना यह होगा कि वे इस पूरे मामले पर क्या सफाई देते हैं और यह विवाद कितना और आगे बढ़ता है।





