Ahmedabad Plane Crash: कुछ हादसे सिर्फ घटनाएं नहीं होते, वे पूरे समाज को अंदर तक हिला देते हैं. एअर इंडिया के भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. लेकिन सबसे गहरा असर पड़ा है अहमदाबाद पर, जहां लोगों ने इस दर्दनाक मंजर को बेहद करीब से देखा और महसूस किया.
एक शहर जो खुद भी बिखर गया… (Ahmedabad Plane Crash)
अहमदाबाद आज खामोश है. इस हादसे के बाद शहर की गलियां, चौराहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. ऐसा लग रहा है मानो शहर ने भी अपने जख्मों को चुपचाप ओढ़ लिया है. लोग एक-दूसरे से कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. हर कोई बस उस असहनीय दर्द को दिल में दबाए सहन कर रहा है. लेकिन ऐसे मुश्किल समय में एक छोटी सी कोशिश लोगों को ढांढस बंधा रही है. अहमदाबाद की सड़कों पर लगे पोस्टर सबको याद दिला रहे हैं – ‘हौंसला रखना अहमदाबाद’.
दर्द में भी हौंसला
शहर के विभिन्न इलाकों में लगे इन पोस्टरों पर लिखा है. ‘हौंसला रखना अहमदाबाद… ये शहर उतना ही टूटा है जितना वो विमान.’ ये पोस्टर मानो शहर की चुप्पी को शब्द दे रहे हैं. यह संदेश न सिर्फ उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपनों को खोया, बल्कि पूरे शहर के लिए है जो आज खुद भी बिखर चुका है. इस पहल की शुरुआत कौशिक आउटडोर द्वारा की गई है. उन्होंने गुरुवार रात को शहर के 25 से अधिक स्थानों पर ये पोस्टर लगाए ताकि अहमदाबाद को यह याद दिलाया जा सके कि दुख कितना भी बड़ा हो, हौंसला कभी नहीं टूटना चाहिए.
हादसा जिसने दुनिया को हिला दिया (Ahmedabad Plane Crash)
एअर इंडिया विमान हादसा किसी एक शहर या देश का दुख नहीं है, यह एक वैश्विक त्रासदी बन चुका है. अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. विस्फोट इतना भयानक था कि कई शवों की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है. सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं, जिनमें 241 विमान यात्री और कम से कम 24 स्थानीय नागरिक शामिल हैं. शवों की पहचान के लिए DNA जांच की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें समय लग सकता है.
एकजुटता का समय
आज अहमदाबाद सिर्फ एक शहर नहीं, यह एक परिवार है जो इस अपार पीड़ा में एक-दूसरे का सहारा बना हुआ है. ‘हौंसला रखना अहमदाबाद’ सिर्फ एक वाक्य नहीं, यह उस उम्मीद की लौ है जो इस अंधेरे में भी जल रही है.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





