Air India Flight: मंगलवार को दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-407 एक अप्रत्याशित और डरावने अनुभव से गुज़री, जब अचानक आसमान में तेज़ टर्बुलेंस ने विमान को जोरदार झटकों से हिला दिया. उड़ान में मौजूद 171 यात्रियों के लिए यह पल बेहद तनावपूर्ण और भयभीत कर देने वाला रहा.
अचानक हिला विमान, उड़ गए होश
घटना के समय अधिकांश यात्री सामान्य स्थिति में यात्रा कर रहे थे, कुछ जलपान कर रहे थे और कुछ आराम कर रहे थे. तभी तेज़ टर्बुलेंस ने विमान को झकझोर दिया. सीटों पर रखे बैग और केबिन में रखा सामान नीचे गिर पड़ा. खाना-पीना बिखर गया और गर्म पेय पदार्थों के गिरने से कुछ यात्रियों को परेशानी हुई.
बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर दिखा डर
तेज़ झटकों के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें एक बड़ी दुर्घटना की आशंका होने लगी थी. बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब थी, जबकि बाकी यात्री भी डर के मारे अपनी सीटों पर सिमट गए थे. हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची.
क्रू और पायलट की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा
ऐसे संकट के समय में पायलट और क्रू की सूझबूझ और संयम ने हालात को काबू में रखा. पायलट ने विमान को पूर्ण नियंत्रण में लेते हुए सुरक्षित तरीके से पटना हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई. यात्रियों ने पायलट और चालक दल की पेशेवर प्रतिक्रिया और शांत व्यवहार की प्रशंसा की.
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता में एयर इंडिया ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद एयर इंडिया ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. यह हादसा एक बार फिर दिखाता है कि हवाई यात्रा में कभी-कभी मौसम या अन्य कारणों से जोखिम हो सकते हैं, लेकिन प्रशिक्षित क्रू और तकनीकी कुशलता बड़ी घटनाओं को टाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PF Transaction From UPI: अब UPI से निकाल पाएंगे PF खाते से पैसे, करना होगा बस ये काम
यह भी पढ़ें: Iran and Israel War: हमले से खुश हो रहा अमेरिका, अब तक 950 लोगों की मौत 3,450 घायल
यह भी पढ़ें: Kavi Sammelan: शायरी और कविताओं की महफिल से गूंजा भोपाल, मुशायरे ने दिलों को जोड़ा
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





