Axiom-4 Mission: एक बार फिर टला शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन, जानें क्या है कारण

Axiom-4 Mission

Axiom-4 Mission: अंतरिक्ष की ओर भारत के एक और कदम को फिलहाल थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जिस अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा हैं, उसकी लॉन्चिंग एक बार फिर टाल दी गई है. नासा और स्पेसएक्स के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहे Axiom-4 मिशन को अब 22 जून को रवाना होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से मिशन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.

शुभांशु शुक्ला के सफर पर फिर से विराम

Axiom-4 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) भेजा जाना था. शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. पहले इस मिशन को 29 मई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते इसे बार-बार टालना पड़ा. पहले 8, फिर 10, 11, 19 और फिर 22 जून को नई तारीखें तय की गईं, लेकिन अब 22 जून की लॉन्चिंग भी रद्द हो गई है.

तकनीकी वजह बनी देरी का कारण

नासा ने लॉन्चिंग टालने के फैसले के पीछे ISS के रूसी मॉड्यूल ‘ज़्वेज़्दा’ में हुए हालिया मरम्मत कार्य का हवाला दिया है. इस मॉड्यूल के पिछले हिस्से में की गई मरम्मत के बाद उसकी कार्यक्षमता का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है, जिसमें अतिरिक्त समय की आवश्यकता बताई गई है.

कहां से होती है लॉन्चिंग?

Axiom-4 मिशन को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाना है. मिशन से जुड़े सभी अंतरिक्ष यात्री इस समय वहीं पर मौजूद हैं और स्वास्थ्य एवं मनोबल की दृष्टि से पूरी तरह फिट हैं.

मिशन की टीम में कौन-कौन हैं?

इस कमर्शियल मिशन का नेतृत्व कर रही हैं NASA की अनुभवी महिला अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन. उनके साथ मिशन पायलट के रूप में शुभांशु शुक्ला, और मिशन विशेषज्ञ के रूप में हंगरी के टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की शामिल हैं.

अगली तारीख कब होगी?

फिलहाल NASA और Axiom Space की ओर से अगली लॉन्चिंग तारीख की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, पहले वैकल्पिक समय के तौर पर 23 जून की सुबह भी तय की गई थी, लेकिन अब उसके भी होने की संभावना कम है. अंतरिक्ष एजेंसियों की ओर से आने वाले दिनों में नई लॉन्च डेट घोषित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top