बदायूं: ग्राम बरेनिया में बनी नई सड़क महीने भर में उखड़ी, स्थानीय लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

बदायूं (उत्तर प्रदेश): विकास कार्यों में पारदर्शिता के दावे उस वक्त खोखले साबित हो गए जब दातागंज तहसील के ग्राम बरेनिया में हाल ही में बनी एक पक्की सड़क महज महीने भर में ही टूटकर बिखरने लगी। करोड़ों रुपये के बजट से बनी यह काली सड़क अब सवालों के घेरे में है — और सबसे बड़ी उंगली उठ रही है निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता की भूमिका पर।

ग्रामीणों की चेतावनी को किया गया नजरअंदाज

स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान ही इसकी गुणवत्ता को लेकर कई बार आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने खुले तौर पर आरोप लगाया कि घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन न तो किसी अधिकारी ने उनकी बात सुनी और न ही ठेकेदार ने गुणवत्ता सुनिश्चित की। ग्रामीणों का कहना है कि सारी गतिविधियों की जानकारी अधिशासी अभियंता को थी, लेकिन उन्होंने कोई ठोस निरीक्षण नहीं किया।

सड़क की हालत दयनीय, कुछ दिनों में ही बजरी उखड़ी

इस सड़क की हालत बनते ही दयनीय हो चुकी है। काली सतह की बजरी जगह-जगह से उखड़ चुकी है और सड़क की पूरी सतह खुरदुरी हो गई है। इस स्थिति में आम लोगों को निराशा तो है ही, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठता है कि इतनी जल्दी किसी सड़क की यह दशा कैसे हो सकती है?

अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि पूरा प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। आरोप यह भी है कि अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार से सांठगांठ कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी की और सरकारी धन का दुरुपयोग होने दिया। ग्रामीणों की मांग है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार के साथ-साथ PWD के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो।

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top