पटना से एक बार फिर चिंता की खबर सामने आई है, जहां कोरोना संक्रमण ने फिर से दस्तक दी है। बिहार में लंबे समय से संक्रमण के मामले कम हो गए थे, लेकिन अब राजधानी पटना के एम्स अस्पताल में डॉक्टर और नर्स समेत छह लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और उनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।
पहला मामला 26 मई 2025 को सामने आया था, जब पटना में एक 31 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन एक और मरीज हल्के लक्षणों के साथ संक्रमित पाया गया। दोनों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिला, जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मेडिकल स्टाफ, टेस्टिंग किट्स और जरूरी दवाइयों की कोई कमी न हो।
लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। विभाग ने विशेष रूप से निम्न सावधानियों को अपनाने का सुझाव दिया है:
-
मास्क पहनना न भूलें
-
हाथों को साबुन या सैनिटाइज़र से बार-बार साफ करें
-
लक्षण दिखाई देने पर तुरंत टेस्ट कराएं
-
भीड़-भाड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखें
फिलहाल राज्य में कोरोना के मामले सीमित हैं, लेकिन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं।
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





