Data Breach: आपके फोन का पासवर्ड और डेटा हो रहा चोरी, अब तक 16 अरब लोग हुए शिकार; जानें कैसे ?

Data Breach

Data Breach: डिजिटल दुनिया में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि लगभग 16 अरब से ज्यादा पासवर्ड और लॉगिन क्रेडेंशियल्स चोरी हो चुके हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक माना जा रहा है, जिसने ये सवाल उठा दिए हैं कि क्या Google, Apple और Facebook जैसे बड़े प्लेटफॉर्म सचमुच सुरक्षित हैं?

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने पाया है कि ये चोरी हुई क्रेडेंशियल्स डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इस मामले को तुरंत नहीं संभाला गया तो आम यूजर्स को फिशिंग अटैक्स, पहचान की चोरी (ID Theft) और यहां तक कि अकाउंट से पूरी तरह नियंत्रण खोने जैसी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

डेटा लीक के पीछे कौन है जिम्मेदार?

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में की गई जांच में पता चला है कि कई प्रकार के इन्फोस्टीलर मैलवेयर इस बड़े लीक के लिए जिम्मेदार हैं. ये मैलवेयर यूजर्स के पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारियां चोरी करते हैं. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए Google ने अपने अरबों यूजर्स को तुरंत अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलने और पासकी (Passkeys) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

पासवर्ड लीक कैसे हुआ

साइबरन्यूज के विशेषज्ञ Vilius Petkauskas के मुताबिक, कुल 30 अलग-अलग डेटा सेट लीक हुए हैं, जिनमें से हर एक में लगभग 3.5 अरब से ज्यादा रिकॉर्ड शामिल थे. इस वजह से चोरी हुई कुल संख्या 16 अरब तक पहुंच गई है. इस लिस्ट में Google, Apple, Facebook, Telegram, GitHub और कुछ सरकारी संस्थानों के अकाउंट्स भी शामिल हैं.

अपनी सुरक्षा कैसे करें बेहतर?

सबसे जरूरी है कि आप तुरंत अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलें, चाहे आपको ये पता हो कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं. अकाउंट सुरक्षा बढ़ाने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) जरूर सक्रिय करें.

पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में Passkeys जैसे अधिक सुरक्षित विकल्पों का उपयोग करें, जो हैकर्स के लिए काफी मुश्किल साबित होते हैं. यह साइबर घटना हमें एक बार फिर याद दिलाती है कि ऑनलाइन सुरक्षा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. इसलिए, अपनी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नियमित पासवर्ड अपडेट करना और सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Ahamdabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top