Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मंगलवार (10 जून) को राजधानी का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब 3.6 डिग्री अधिक है. इतना ही नहीं, ‘रियल फील टेम्प्रेचर’ यानी ताप सूचकांक 47.1 डिग्री तक दर्ज किया गया, जिससे बाहर निकलना जानलेवा साबित हो सकता है. रात का न्यूनतम तापमान भी 27.8 डिग्री रहा, जिससे लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल सकी.
दिल्ली में जारी हुआ लू का ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि हवा में नमी का स्तर घटकर 24% तक पहुंच गया है, जिससे गर्म हवाएं और भी ज्यादा खतरनाक हो गई हैं. इस साल मानसून की देरी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की कमी के कारण गर्मी का असर पहले से कहीं ज्यादा महसूस हो रहा है. ताप सूचकांक दरअसल वह आंकड़ा है, जो बताता है कि तापमान और नमी मिलकर शरीर को असल में कितना गर्म महसूस करवाते हैं. IMD ने लोगों से घर के अंदर रहने और लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. ऑरेंज अलर्ट आज (11 जून) तक प्रभावी रहेगा.
दिल्ली के इन इलाकों में सबसे ज्यादा तापमान
- सफदरजंग: 43.8°C
- लोधी रोड, रिज, आयानगर: 45.5°C तक
मौसम विभाग के अनुसार, 11 जून को दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और रात में भी गर्मी कम होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, 12 जून से राजधानी में हल्की राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं, जिससे तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.
प्रदूषण भी बना चिंता का कारण
गर्मी के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 215 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. ऐसे में दिल्लीवासियों को गर्मी के साथ-साथ खराब वायु गुणवत्ता से भी सतर्क रहना होगा.
यह भी पढ़ें: Strict rules guidelines naming baby: ट्रंप पगला गए! बच्चों के इन 10 नामों पर लगाई रोक; जानें क्यो?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





