Delhi Weather Update: उत्तर भारत के लोग कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी से परेशान थे, लेकिन आखिरकार मौसम ने करिश्माई बदलाव दिखाया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलेगी, और शनिवार आधी रात के बाद से यह भविष्यवाणी सच साबित हो गई. दिल्ली-एनसीआर सहित कई क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर बड़ी राहत दी.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Update) में मौसम ने ली राहत की करवट
शनिवार की देर रात अचानक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. रविवार तड़के बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं से लोगों की नींद टूटी. मौसम विभाग ने तत्काल चेतावनी जारी कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी. कई इलाकों में तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली और आसपास का क्षेत्र भीषण गर्मी से झुलस रहा था, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया था. इस गर्मी में लोगों को 54 डिग्री जैसे हालात महसूस हो रहे थे. अब मौसम में आए इस बदलाव से रविवार को तापमान में गिरावट रहने की उम्मीद जताई गई है.
मानसून फिर से हुआ सक्रिय, दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एक बार फिर गति पकड़ ली है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मुंबई में भी लगभग दो सप्ताह के अंतराल के बाद तेज बारिश लौट आई है, जिससे शहर में सड़कों पर पानी भरने की स्थिति बन गई है.
मुंबई में भारी बारिश का दूसरा दौर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक और मजबूत सिस्टम तैयार हो रहा है, जिसने 14 जून के बाद तेजी पकड़ी है. यह सिस्टम ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ते हुए 16 से 18 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश का दूसरा दौर ला सकता है. 17 और 18 जून को मुंबई में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, 19 और 20 जून को यह सिस्टम उत्तर मध्य प्रदेश और राजस्थान की ओर बढ़ेगा, जिससे मुंबई को थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, 21 जून से एक बार फिर मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की वापसी संभव है, जिससे जून का तीसरा हफ्ता भी भीगा और उमस भरा रहेगा.
कर्नाटक में बारिश से स्कूलों में छुट्टी
कर्नाटक में मानसून की वापसी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में भारी बारिश का असर दिख रहा है. हालात को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. शनिवार रात से लगातार तेज हवाओं और बारिश के कारण तटीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में आने वाले दिनों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं.
मानसून का आगे का सफर
दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति अब दोबारा तेज हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बने सक्रिय सिस्टम के चलते मानसून झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर भी तेजी से बढ़ेगा. इन राज्यों में अब भी भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. आने वाले दिनों में यहां बारिश शुरू होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Benefits of Green Tea: वजन घटाने में ग्रीन टी कितनी असरदार? जानिए इसके फायदे और सही सेवन का तरीका
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





