EPFO 3.0 Launching: देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने की तैयारी में है. यह नया सिस्टम न केवल EPF दावों को आसान बनाएगा, बल्कि ATM से सीधी निकासी, ऑटोमेटेड प्रोसेसिंग और डिजिटल करेक्शन जैसी सुविधाएं भी देगा. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मंसुख मांडविया ने पुष्टि की है कि यह सिस्टम मई से जून 2025 के बीच पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा और इससे देश के 9 करोड़ से अधिक खाताधारकों को सीधा लाभ मिलेगा.
EPFO 3.0 के प्रमुख फीचर्स: अब PF सेवाएं होंगी एक क्लिक दूर
1. स्वचालित क्लेम प्रोसेसिंग
अब पीएफ निकासी के लिए महीनों इंतजार नहीं करना होगा. दावा दायर होते ही उसका ऑटोमेटेड निपटान होगा, जिससे प्रक्रिया तेज और पारदर्शी बन जाएगी.
2. ATM से सीधे पैसा निकालने की सुविधा
EPF निकासी अब बैंक जैसे अनुभव के साथ होगी. क्लेम अप्रूवल के तुरंत बाद आप ATM मशीन से सीधे अपना पैसा निकाल सकेंगे – यह सुविधा एक क्रांतिकारी बदलाव है.
3. डिजिटल सुधार सुविधा
नाम, जन्मतिथि या अन्य व्यक्तिगत जानकारी में बदलाव अब ऑनलाइन ही संभव होगा. इससे फॉर्म भरने और कार्यालय के चक्कर काटने की झंझट खत्म होगी.
4. सामाजिक सुरक्षा का विस्तार
EPFO अब अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी योजनाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर एकीकृत करने की योजना बना रहा है, जिससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी पेंशन और बीमा का लाभ मिल सके.
5. OTP आधारित त्वरित सत्यापन
अब किसी भी बदलाव के लिए लंबी प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं. सिर्फ OTP वेरिफिकेशन से खाते में बदलाव करना संभव होगा, जिससे समय की बचत और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होगी.
ESIC स्वास्थ्य सेवाएं भी होंगी अब और व्यापक
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी अपने स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा दे रहा है. जल्द ही ESIC लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकारी, निजी और गैर-लाभकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी.वर्तमान में ESIC पूरे देश में 165 अस्पतालों के ज़रिए 18 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है. आयुष्मान भारत से जुड़ाव के बाद अब यह सेवा और ज्यादा प्रभावी और सुलभ बन जाएगी.





