‘पहले देश फिर दुल्हन’, शादी छोड़ मॉक ड्रिल में उतरा दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन

बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले सुशांत कुशवाहा ने 7 मई को यह साबित कर दिया कि देशभक्ति सिर्फ वर्दी पहनकर नहीं दिखाई जाती। जिस दिन उनकी शादी थी, उसी दिन पूरे देश में “ऑपरेशन अभ्यास” नाम की मॉक ड्रिल हो रही थी। सुशांत ने शादी से पहले ड्रिल को तरजीह दी।

बारात की बजाय मॉक ड्रिल में पहुंचे दूल्हा

सुशांत की बारात शाम 6 बजे अररिया के लिए निकलनी थी, लेकिन उन्होंने शादी में देरी करते हुए पहले मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। उनका परिवार और बारात दो घंटे इंतजार करती रही, मगर सुशांत ने देश को प्राथमिकता दी।

“शादी तो फिर हो जाएगी, देश पहले है”

मीडिया से बात करते हुए सुशांत ने कहा, “आज मेरी शादी है, लेकिन मुझे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैं ड्रिल का हिस्सा बन सका। हमारे सैनिक भी अपनी शादियाँ छोड़कर देश की सेवा करते हैं, जरूरत पड़ी तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।”

रात 8 बजे पहुंची बारात, हर कोई हुआ गर्वित

ड्रिल के बाद सुशांत ने रात 8 बजे बारात निकाली और अपनी दुल्हन के घर पहुंचे। उनके इस फैसले की हर किसी ने तारीफ की। सुशांत को अब “देशभक्त दूल्हा” कहा जा रहा है।

क्यों हुआ था ऑपरेशन अभ्यास?

7 मई को हुए इस मॉक ड्रिल का नाम था “ऑपरेशन अभ्यास”, जिसमें हवाई हमले, आगजनी और आपदा की स्थिति में आम लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी।

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top