Haryana: आर्थिक संकट और कर्ज के बोझ ने एक परिवार को जीने की सारी उम्मीदें छीन लीं. यहां सेक्टर-27 में एक कार के अंदर सोमवार रात सात लोगों के शव मिले, जिन्होंने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या की है. मृतकों में दो बुजुर्ग, एक युवा दंपति और उनके तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मृतकों में प्रवीण मित्तल (45) और उनके पिता देशराज मित्तल की पहचान हुई है. प्रवीण देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय चलाते थे, लेकिन कोविड के बाद से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. माना जा रहा है कि लगातार घाटे और कर्ज के चलते ही उन्होंने यह कदम उठाया.
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंचे. सभी शवों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. सातवें सदस्य ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पंचकूला क्यों आया था परिवार?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि देहरादून का यह परिवार पंचकूला क्यों आया था? क्या वे किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे या फिर यहां कोई और वजह थी? पुलिस इस पहलू पर भी गहन जांच कर रही है.
समाज के लिए चिंतन का विषय
यह घटना न सिर्फ दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज के सामने एक बड़ा सवाल भी खड़ा करती है. आखिर क्यों लोगों को कर्ज और आर्थिक तंगी के आगे झुकना पड़ रहा है? क्या सरकार और समाज की ओर से ऐसे लोगों की मदद के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं होनी चाहिए?पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. हालांकि, शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला ही नजर आ रहा है.
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





