India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के केंद्र में रहे ऑपरेशन सिंदूर के बाद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्थिति को लेकर खुलकर बात की है. जर्मन अख़बार Fränkfurter Allgemeine Zeitung को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस टकराव में चीन की भूमिका, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भारत की कूटनीतिक रणनीति पर विस्तार से बात की.
‘हमने आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया’
जयशंकर ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने आतंकी कैंपों पर लक्षित कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य बहुत साफ़ था. आतंक के अड्डों को ध्वस्त करना. इसके बाद जब पाकिस्तानी सेना ने प्रतिक्रिया में गोलीबारी शुरू की, तो हमने उन्हें यह स्पष्ट संदेश दिया कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम भी सुरक्षित नहीं है. नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की तरफ से ही सीजफायर की पहल की गई.”
पाकिस्तान के हथियार, चीन से संबंध
विदेश मंत्री ने चीन की भूमिका पर संकेत देते हुए कहा कि् “पाकिस्तान के पास जो हथियार प्रणालियाँ हैं, उनमें से कई चीन की दी हुई हैं. दोनों देशों के बीच की नजदीकी कोई छिपी बात नहीं है. ऐसे में आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि पर्दे के पीछे कौन है.”
वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की तैयारी
जयशंकर ने यह भी बताया कि भारत ने विश्व भर में डेलिगेशन भेजे हैं ताकि पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को उजागर किया जा सके. उन्होंने कहा “हमने सभी सांसदों से आग्रह किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष मज़बूती से रखें. अच्छी बात यह है कि कई देश भारत की कार्रवाई को आत्मरक्षा के रूप में देख रहे हैं.”
चीन, अजरबैजान और तुर्किए कर रहे हैं पाकिस्तान का समर्थन
जहां अधिकांश देश भारत के साथ खड़े हैं, वहीं विदेश मंत्री ने खुलासा किया कि चीन, अजरबैजान और तुर्किए जैसे कुछ ही देश हैं जो अभी भी पाकिस्तान के पक्ष में खड़े दिखते हैं.
मौजूदा हालात: तनाव की चुप्पी
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान में सीजफायर लागू है, लेकिन कूटनीतिक और सामरिक मोर्चे पर भारत पूरी तरह सतर्क है. विदेश मंत्री ने दोहराया कि भारत की नीति आतंक के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की है और यह नीति बदलेगी नहीं.
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





