Bada Mangal 2025: आज है बुढ़वा मंगल, हनुमान जी की कृपा से खुल सकते हैं किस्मत के द्वार

Bada Mangal 2025

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है. इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. इस दिन हनुमान जी के भक्त पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस विशेष अवसर पर बजरंगबली की उपासना करने से जीवन की कठिनाइयां समाप्त होती हैं और मनचाहा फल प्राप्त होता है.

देशभर के हनुमान मंदिरों में आज भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ज्येष्ठ माह में कुल पाँच बड़े मंगल आते हैं और आज 10 जून 2025 को अंतिम बड़ा मंगल मनाया जा रहा है, जो भक्तों के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

बुढ़वा मंगल का धार्मिक महत्व

बुढ़वा मंगल को हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का अंतिम बड़ा अवसर माना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन हनुमान जी की पूजा से भगवान सभी प्रकार के दुख, कर्ज, रोग और संकट दूर कर देते हैं. खासकर जो लोग लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह दिन अत्यंत फलदायी है. यह दिन यह भी सिखाता है कि सच्ची भक्ति और सेवा से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.

बुढ़वा मंगल की पूजा विधि

  • बुढ़वा मंगल की पूजा करने के लिए निम्नलिखित विधि का पालन करें:
  • सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ लाल वस्त्र धारण करें.
  • हनुमान जी के मंदिर या घर पर उनकी प्रतिमा या चित्र के समक्ष दीपक जलाएं.
  • हनुमान जी को सिंदूर, रोली, चंदन और लाल फूल अर्पित करें.
  • श्रद्धा से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, और सुंदरकांड का पाठ करें.
  • प्रसाद के रूप में गुड़-चना, लड्डू या बूंदी चढ़ाएं.
  • मंदिर में नारियल चढ़ाना और चमेली के तेल का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है.
  • इस दिन लाल वस्त्र, मसूर की दाल, मिठाई और गुड़ का दान गरीबों को करना बहुत पुण्यदायी होता है.

बुढ़वा मंगल का लाभ

इस दिन विधिपूर्वक की गई पूजा से, जीवन की बाधाएं दूर होती हैं. रोग, भय और शत्रु बाधा समाप्त होती है. आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और समृद्धि का मार्ग खुलता है. मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं.

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2025: इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा अर्चना, जानें पूजन विधि

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top