Liver Cancer Sypmtoms: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं. स्टेज-2 लिवर कैंसर. इस खबर ने उनके चाहने वालों और पूरे मनोरंजन जगत को चौंका दिया है. मेडिकल भाषा में लिवर कैंसर को हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा (HCC) कहा जाता है. यह एक घातक बीमारी है, जो दुनियाभर में कैंसर से होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में शामिल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लिवर कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कई कारण हैं जो हमारी रोजमर्रा की आदतों और जीवनशैली से जुड़े हैं. आइए जानें वे 5 प्रमुख वजहें जो लिवर कैंसर को जन्म देती हैं.
हेपेटाइटिस बी और सी का संक्रमण सबसे बड़ा खतरा
लिवर फाउंडेशन की ताजा स्टडी (2025) बताती है कि क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण लिवर कैंसर का सबसे बड़ा कारण है. ये वायरस लिवर की कोशिकाओं को धीरे-धीरे नष्ट करते हैं, जिससे सिरोसिस और अंततः कैंसर पनपने लगता है. गौरतलब है सिरोसिस के बिना भी हेपेटाइटिस बी लिवर कैंसर का कारण बन सकता है. असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, अस्वच्छ टैटू/पियर्सिंग से इसका खतरा बढ़ जाता है.
शराब का अत्यधिक सेवन धीरे-धीरे मारने वाला ज़हर
जो लोग लंबे समय तक अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं, वे अल्कोहोलिक फैटी लिवर का शिकार हो सकते हैं. यह स्थिति आगे चलकर सिरोसिस और फिर लिवर कैंसर में बदल सकती है. विशेषज्ञों की राय माने तो मेदांता अस्पताल के डॉ. ए.एस. सोइन के अनुसार, शराब के कारण लिवर में फैट जमा होता है, जो एक खतरनाक संकेत है.
मोटापा और गलत जीवनशैली — छुपा हुआ खतरा
अनहेल्दी डाइट और शारीरिक गतिविधियों की कमी से होने वाला मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज, लिवर कैंसर की आशंका को कई गुना बढ़ा देता है. मोटापे से नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) हो सकता है. जो समय के साथ सिरोसिस और कैंसर में बदल सकता है. 2025 की रिपोर्ट: भारत में मोटापा 15% बढ़ा है, जिससे लिवर कैंसर के केस भी तेज़ी से बढ़े हैं.
एफ्लैटॉक्सिन और हानिकारक रसायन ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा खतरा
एफ्लैटॉक्सिन एक जहरीला तत्व है, जो खराब अनाज, मूंगफली या मक्का में पाया जाता है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में अनाज को सही तरीके से स्टोर न करने पर यह फफूंद बनता है. औद्योगिक क्षेत्रों में रसायनों के लंबे संपर्क से भी लिवर को नुकसान पहुंचता है. अगर आपके परिवार में किसी को लिवर से जुड़ी बीमारी रही है, तो आपको भी यह जेनेटिकली ट्रांसफर हो सकता है. हेमोक्रोमैटोसिस और विल्सन रोग जैसी आनुवंशिक बीमारियां लिवर कैंसर का कारण बन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





