Liverpool FC Victory Parade: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में सोमवार को एक हर्षोल्लास से भरी शाम देखते ही देखते चीख-पुकार में बदल गई, जब एक तेज़ रफ्तार कार फुटबॉल फैंस की भारी भीड़ में जा घुसी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग जीत की खुशी में हजारों लोग सड़कों पर विक्ट्री परेड का हिस्सा बन रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक कार ने तेज़ी से भीड़ में घुसते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 53 वर्षीय एक ब्रिटिश शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे इस घटना का जिम्मेदार माना जा रहा है. हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है.
घायलों की संख्या और स्थिति
पुलिस और मेडिकल अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. राहत व बचाव के लिए एयर एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को मौके पर तैनात किया गया. अस्पताल ले जाए गए कई घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.
Liverpool FC Victory Parade: सरकारी प्रतिक्रिया और क्लब का बयान
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने इसे “भयावह दृश्य” बताते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. वहीं, लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम इस दर्दनाक हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं और मर्सीसाइड पुलिस व स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं.”
चश्मदीदों की आंखों देखी
घटना के वक्त मौजूद एक चश्मदीद हैरी राशिद ने बताया, “हमने अचानक चीखें सुनीं और लोगों को कार के बोनट से गिरते देखा. यह बेहद डरावना क्षण था.” एक अन्य फैन पीटर जोन्स ने कहा, “कार तेज़ हॉर्न बजाते हुए हमारे पास से गुजरी और सीधे भीड़ में जा घुसी.” यह हादसा एक जश्न को सदमे में बदल गया और अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





