Mann Ki Baat: भारत आज एक नए आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में इस भावना को अभिव्यक्त करते हुए देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि कैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की एकजुटता, दृढ़ता और नई सोच की झलक बन चुका है.
सेना की वीरता ने रचा इतिहास
पीएम मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस सटीकता और साहस के साथ सीमा पार आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, वह असाधारण सैन्य कौशल का प्रमाण है. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक मिशन नहीं, यह बदलते भारत का संकल्प है, जिसने हर भारतीय के दिल में देशभक्ति का दीपक जला दिया है.”
‘सिंदूर’ बना भावनाओं का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने यह भी साझा किया कि देश में इस मिशन का इतना गहरा असर हुआ कि कई नवजात बच्चों को ‘सिंदूर’ नाम दिया गया. बिहार के कटिहार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और अन्य शहरों में लोगों ने इस गौरवशाली अभियान को अपने जीवन में समाहित कर लिया है.
हर कोना तिरंगे के रंग में रंगा
पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में तिरंगा यात्राओं का अभूतपूर्व उत्साह देखा गया. “गांवों से लेकर महानगरों तक, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे. यह नज़ारा बताता है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, आतंकवाद के खिलाफ हर नागरिक तैयार है.” उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से लेकर अन्य शहरों तक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें लोग देशभक्ति से लबरेज दिखाई दिए.
‘मेड इन इंडिया’ पर देशवासियों का बढ़ा भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने न सिर्फ आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, बल्कि भारत में बने हथियारों और तकनीक की ताकत भी साबित की. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसने देशवासियों को घरेलू उत्पादों के प्रति और भी जागरूक कर दिया है.
देशभक्ति अब जीवनशैली बन रही है
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस अभियान के बाद नागरिकों में एक नया उत्साह देखने को मिला. एक माता-पिता ने संकल्प लिया: “अब से बच्चों को केवल भारतीय खिलौने ही देंगे, ताकि देशभक्ति बचपन से शुरू हो.” कुछ परिवारों ने कहा: “विदेश नहीं, अब हम अपनी छुट्टियां भारत के सुंदर स्थलों पर ही मनाएंगे.” युवाओं ने जताई भावना: “अब शादियां भी भारत में करेंगे और तोहफे भी सिर्फ देसी कारीगरों के बनाए हुए देंगे.”यह सिर्फ विचार नहीं, बदलते भारत की पहचान है, जहां हर छोटा कदम अब राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनता जा रहा है.
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





