Miss England Quits Miss World: पहले बोलीं मैं प्रॉस्टिट्यूट जैसा लगता है फिर कॉन्टेस्ट छोड़ भागी ब्यूटी क्वीन, इवेंट पर ऐसा क्या हुआ?

Miss England Quits Miss World:

Miss England Quits Miss World: सौंदर्य प्रतियोगिताओं को अक्सर ग्लैमर, शान और शोहरत का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इन मंचों के पीछे की असलियत क्या है, इसका खुलासा हाल ही में मिस इंग्लैंड 2023 बनी मिला मैगी ने किया है. 24 वर्षीय मिला, जो भारत के हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थीं, उन्होंने बीच में ही प्रतियोगिता से हटकर सभी को चौंका दिया है.

“हम सिर्फ सजावटी चेहरों तक सीमित रह गए हैं” – मिला का बड़ा आरोप

मिला मैगी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता अब भी पुराने और शोषणकारी मॉडल पर चल रही है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगियों को बार-बार भारी मेकअप करने, घंटों तक चमकदार गाउन पहनने और अमीर मेहमानों के सामने ‘प्रस्तुति’ देने के लिए मजबूर किया गया. उनका दावा है कि यह सब केवल स्पॉन्सर्स को लुभाने और दर्शकों का मनोरंजन करने के मकसद से किया गया.

ग्लैमर की चकाचौंध में दब गई असल आवाज़

मिला का कहना है कि जब उन्होंने मंच का इस्तेमाल सामाजिक मुद्दों और बदलाव की बातें करने के लिए करना चाहा, तो आयोजकों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि “हमें ऐसा महसूस कराया गया जैसे हम कोई परफॉर्मिंग आइटम हों, जिन्हें सजाकर मेहमानों के सामने रखा गया हो.” इस मानसिकता ने उन्हें प्रतियोगिता से हटने का निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया.

आउटडेटेड सोच, नई पीढ़ी पर भारी

मिला ने खुलकर कहा कि मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिता को आज की दुनिया के अनुरूप बदलाव करने चाहिए. महिलाओं को केवल उनके पहनावे और सुंदरता के आधार पर जज करना अब प्रासंगिक नहीं है. उनका कहना था कि यह मंच 1960-70 के पुराने दौर में अटका हुआ है, जबकि आज की दुनिया बराबरी, आत्मनिर्भरता और बदलाव की मांग कर रही है.

मिस इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

7 मई को प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली मिला ने 16 मई को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया. मिस इंग्लैंड की निदेशक एंजी बीस्ले ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए कहा, “स्वास्थ्य और मानसिक शांति सबसे ज़रूरी है.” मिस इंग्लैंड के 74 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रतियोगी ने इस तरह साहसी कदम उठाया है.

अब कौन लेगा इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व?

मिला के हटने के बाद अब 25 वर्षीय शार्लोट ग्रांट मिस वर्ल्ड फाइनल में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं सोशल मीडिया पर लोग मिला के फैसले की सराहना कर रहे हैं और इसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सुधार की एक जरूरी शुरुआत मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Miss England Quits Miss World says remarks 

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top