NEET UG 2025: किस कॉलेज से कम पैसों में कर सकेंगे पढ़ाई? पढ़ें डिटेल

NEET UG 2025

NEET UG 2025 में सफल होने वाले लाखों छात्र अब एमबीबीएस एडमिशन की प्रक्रिया की ओर बढ़ चुके हैं. इस बार देशभर में 1 लाख से अधिक MBBS सीटों पर दाखिला होना है. जहां एक तरफ मेडिकल शिक्षा आमतौर पर महंगी मानी जाती है, वहीं कुछ सरकारी संस्थान बेहद कम फीस में उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल शिक्षा दे रहे हैं.

ऐसा ही एक प्रतिष्ठित नाम है. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली, जो न केवल अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, बल्कि एमबीबीएस कोर्स की सबसे कम फीस के कारण छात्रों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है.

MAMC: सुविधाएं और शैक्षणिक उत्कृष्टता का संगम

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध यह मेडिकल कॉलेज वर्ष 1958 में दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित किया गया था. यह कॉलेज भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में बनाया गया है और राजधानी दिल्ली के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में शुमार है.

कैंपस एरिया: 122 एकड़ में फैला हुआ
कुल MBBS सीटें: 250
आरक्षित सीटें: 6 सीटें भारत सरकार के नॉमिनी उम्मीदवारों के लिए
सुविधाएं: डिजिटल क्लासरूम, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, ऑडिटोरियम, और हाई-स्पीड Wi-Fi से लैस 7 छात्रावास

MBBS फीस: सिर्फ ₹13,500 में करें मेडिकल की पढ़ाई


MAMC उन गिने-चुने मेडिकल कॉलेजों में से एक है जहां पूरे एमबीबीएस कोर्स की फीस मात्र ₹13,500 है. आइए जानें, फीस ब्रेकडाउन:

शुल्क प्रकार राशि (INR)
ट्यूशन फीस (सालाना) ₹240
लाइब्रेरी फीस ₹100
प्रयोगशाला शुल्क ₹10
विश्वविद्यालय शुल्क ₹300
सिक्योरिटी (रिफंडेबल) ₹2000
मेडिकल जांच शुल्क ₹25

यह फीस पांच साल की कुल अवधि के लिए है और इसमें कोई बड़ी वृद्धि नहीं की जाती है, जिससे यह मेडिकल छात्रों के लिए सबसे सुलभ विकल्प बन जाता है.

दिल्ली में कुल एमबीबीएस सीटें और कॉलेज


इस बार दिल्ली में कुल 1497 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला होना है, जो इन 10 कॉलेजों में विभाजित हैं. सरकारी कॉलेजों की सीटें: 1247, सोसायटी/ट्रस्ट कॉलेजों की सीटें: 150 प्राइवेट कॉलेज की सीटें: 100 ये सभी सीटें NEET UG 2025 के स्कोर और रैंक के आधार पर भरी जाएंगी. 15% सीटें ऑल इंडिया कोटा, जबकि 85% सीटें राज्य कोटे के तहत मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: Iran and Israel Nuclear Deal: क्या युद्ध के बाद ईरान से परमाणु डील के लिए तैयार हुए ट्रंप? किस ओर इशारा कर रहा उनका ये बयान

यह भी पढ़ें: Asim Munir Lunch with Trump: मार्शल लॉ के तहत चल रहा पाकिस्तान, शहबाज पर भड़के इमरान खान

यह भी पढ़ें: Israel and Iran War: घुटनों पर आए ट्रंप, ईरान की गली-गली लगे खामेनेई के पोस्टर

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top