NEET UG 2025 Result: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखने वाले लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 14 जून 2025, शनिवार को नीट यूजी का रिजल्ट घोषित कर सकती है. इस साल देश और विदेश मिलाकर 22.7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी.
नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को भारत के 557 शहरों और 14 विदेशी लोकेशनों में 4,750 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे. इसके साथ ही, मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट यूजी कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी.
कहां और कैसे चेक करें NEET UG 2025 का रिजल्ट?
छात्र नीचे दिए गए तरीकों से अपने नतीजे आसानी से देख सकते हैं:
रिजल्ट देखने के प्लेटफॉर्म: NEET की आधिकारिक वेबसाइट: neet.nta.nic.in
NTA की वेबसाइट: nta.ac.in
सरकारी ऐप: Umang App से भी रिजल्ट देख सकते हैं
डिजीलॉकर: स्कोरकार्ड डिजीलॉकर में भी उपलब्ध होगा
स्टेप-बाय-स्टेप रिजल्ट चेक करने का तरीका
सबसे पहले NEET की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. होम पेज पर ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





