Operation Sindhu: युद्धग्रस्त ईरान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का मिशन शुरू, पहला जत्था भारत पहुंचा

Operation Sindhu

Operation Sindhu: युद्धग्रस्त ईरान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का मिशन शुरू, पहला जत्था भारत पहुंचा इज़राइल-ईरान युद्ध के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “ऑपरेशन सिंधु” की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत गुरुवार सुबह पहला विमान ईरान से भारतीय छात्रों को लेकर स्वदेश लौटा. इसमें 100 से अधिक छात्र सवार थे, जो ईरान के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे.

विदेश मंत्रालय की प्राथमिकता – नागरिकों की सुरक्षा

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मंत्रालय के अनुसार, ईरान में लगभग 4,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें करीब 2,000 छात्र शामिल हैं. युद्ध की स्थिति को देखते हुए भारत ने अपनी निकासी योजना को तीव्र किया है.

आर्मेनिया से एयरलिफ्ट: सुरक्षित पहुंच की पहली सफलता

उत्तरी ईरान से 110 छात्रों को पहले आर्मेनिया की राजधानी येरेवन पहुंचाया गया, जहां से विशेष उड़ानों के माध्यम से उन्हें भारत लाया जा रहा है. भारत सरकार और दूतावास के लगातार प्रयासों से यह प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ रही है.

परिवारों में खुशी, छात्रों की वापसी से मिली राहत

निकाले गए एक छात्र के पिता ने कहा कि “मेरा बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए ईरान गया था और अब सुरक्षित घर लौट आया है. कोटा (राजस्थान) से मैं उसे लेने आया हूं. सरकार का यह प्रयास सराहनीय है. हम बाकी छात्रों की भी सुरक्षित वापसी की उम्मीद करते हैं.”

विश्वविद्यालयों से चलाया जा रहा निकासी अभियान

ईरान में स्थित प्रमुख मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ से भारतीय छात्रों की निकासी जारी है. तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटीस ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. शहीद बेहेश्ती यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को कोम शहर के लिए रवाना किया गया, जबकि शिराज और इस्फहान यूनिवर्सिटी से छात्रों की निकासी मंगलवार को जारी रही.

भारतीयों को तेहरान छोड़ने की सलाह

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को तेहरान और अन्य युद्ध संभावित क्षेत्रों को छोड़ने की सलाह दी है. जिनके पास निजी संसाधन हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ने की अपील की गई है. 24×7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन सक्रिय भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में 24×7 कंट्रोल रूम और तेहरान में आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू की है.

विदेश मंत्रालय कंट्रोल रूम (नई दिल्ली)

टोल फ्री: 1800-11-8797, अन्य नंबर: +91-11-23012113, 23014104, 23017905, WhatsApp: +91-9968291988, ईमेल: situationroom@mea.gov.in, भारतीय दूतावास (तेहरान), कॉल: +98 9128109115, +98 9128109109, व्हाट्सएप: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649, ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in

सरकार का धन्यवाद, उम्मीदों की नई किरण

जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार जताया और कहा, “सरकार ने समय पर कदम उठाकर हज़ारों परिवारों को राहत दी है. हमें विश्वास है कि बाकी छात्रों को भी जल्द भारत लाया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: Ahamdabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top