Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान के भीतर की गई एयरस्ट्राइक को लेकर अब तक चुप्पी साधे बैठी पाकिस्तानी सरकार और सेना की स्थिति बदल गई है. पहली बार पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इसहाक डार ने यह स्वीकार किया है कि भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की थी.
यह हमला उस आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में किया गया था, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था और जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. इसहाक डार ने यह जानकारी एक इंटरव्यू में दी जो पाकिस्तान के प्रमुख टीवी चैनल जियो न्यूज पर प्रसारित हुआ.
“हमें उम्मीद नहीं थी, भारत ने पहले हमला कर चौंका दिया”
डार ने बताया कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा था, लेकिन भारत ने पहले ही सैन्य कार्रवाई करके पाकिस्तान को रणनीतिक रूप से चौंका दिया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहले पाकिस्तान के सरकारी स्तर पर इस हमले के प्रभाव को नकारा जा रहा था. भारत सरकार की ओर से इस ऑपरेशन को “सटीक, सीमित और गैर-उत्तेजक” बताया गया है. भारत ने साफ किया था कि कार्रवाई केवल उन आतंकी ढांचों और ठिकानों के खिलाफ की गई थी, जो सीमा पार से भारत पर हो रहे हमलों में शामिल थे.
सीजफायर में सऊदी अरब की भूमिका, ट्रंप के दावे खारिज
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में भूमिका निभाई, लेकिन भारत ने उनके दावों को कई बार खारिज किया है. वहीं, इसहाक डार ने कहा कि सऊदी अरब ने तनाव कम करने में अहम भूमिका निभाई. डार ने बताया कि भारत की कार्रवाई के तुरंत बाद सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने उनसे संपर्क किया और पूछा कि क्या वे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत कर सकते हैं. सऊदी प्रिंस की ओर से यह संकेत मिला कि पाकिस्तान तनाव को बढ़ाने के बजाय रोकने को तैयार है.
प्रधानमंत्री शरीफ और सेना प्रमुख ने भी मानी भारत की कार्रवाई
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने हाल में एक सार्वजनिक भाषण में बताया कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए रावलपिंडी सहित कई पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले किए. शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान 10 मई को सुबह 4:30 बजे जवाबी हमला करने की योजना बना चुका था, लेकिन भारत के दोबारा हमले से वह योजना पूरी नहीं हो सकी.
जनरल मुनीर का बयान: “भारत चाहता है एक नया सैन्य मानक”
पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और वर्तमान फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पुष्टि की. उन्होंने अमेरिका में प्रवासी पाकिस्तानियों से बातचीत में कहा कि भारत एक ‘न्यू नॉर्मल’ स्थापित करना चाहता है, जिसके तहत वह सीमाएं पार कर आतंक के स्रोतों को निशाना बना सके.
चार दिन चला संघर्ष, फिर बनी सीजफायर की सहमति
7 मई को शुरू हुआ यह सैन्य ऑपरेशन लगातार चार दिनों तक चला. भारत ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान व पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया. जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने हर बार उससे कहीं ज़्यादा प्रभावी जवाब दिया. 10 मई को, जब दोनों ओर से तनाव चरम पर पहुंच चुका था, एक अनौपचारिक युद्धविराम की सहमति बनी, जिससे एक बड़े सैन्य टकराव को टाल दिया गया. अगर आप चाहें, तो इस कंटेंट को न्यूज़ ब्लॉग, यूट्यूब स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी अलग फॉर्मेट में बना सकता हूँ.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





