Rahul Gandhi Question PM: इतना चुभने लगा हूं! मोदी से राहुल गांधी के वो तीखे सवाल

Rahul Gandhi Question PM: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर भाषण पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम के एक 23 सेकंड के वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें मोदी यह कहते नजर आ रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से यह कहा गया कि अब कोई आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस नहीं होगा, तो भारत ने भी उस पर विचार किया।

राहुल गांधी ने इस वीडियो के साथ प्रधानमंत्री को घेरते हुए लिखा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए।” उन्होंने तंज कसते हुए यह भी पूछा कि “आपका खून हमेशा कैमरे के सामने ही क्यों खौलता है?”

‘भारत के सम्मान के साथ समझौता क्यों?’


राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण की एक पंक्ति – “गरम खून” – पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केवल मंच से भावनात्मक बातें करते हैं, लेकिन देश के सम्मान और सुरक्षा पर गंभीर निर्णयों से बचते हैं। राहुल ने पूछा:

आपने ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों का त्याग क्यों किया?

पाकिस्तान के आतंकवाद पर दिए गए बयान पर आपने भरोसा क्यों कर लिया?

आपने भारत के सम्मान के साथ समझौता क्यों किया?

पहलगाम आतंकी हमला और चीन-पाक गठजोड़ पर कांग्रेस का प्रहार
कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर यह कहते हुए हमला बोला कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को अब तक नहीं पकड़ा गया है। इसके साथ ही, पार्टी ने चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सामरिक सहयोग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश को लेकर भी सवाल उठाए।

जयराम रमेश का कटाक्ष – ‘फिल्मी डायलॉग से काम नहीं चलेगा’
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार फिल्मों जैसे डायलॉग बोलकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पीएम मोदी जनता के असली सवालों के जवाब दें – जैसे कि आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े निर्णय।

यह भी पढ़ें: Imran Khan Attack Asim Munir: फील्ड मार्शल ही क्यों किंग बना देते? आसीम मुनीर पर इमरान खान का वार

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top