Salam Namaste: सलाम नमस्ते में स्वच्छ भारत संदेश जन-जन तक पहुंचाने की पहल

Salam Namaste

Salam Namaste: नोएडा स्थित ‘सलाम नमस्ते’ रेडियो स्टेशन ने एनटीपीसी दादरी के सहयोग से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष रेडियो कार्यक्रम का आयोजन किया. यह आयोजन स्वच्छता उत्सव के अंतर्गत मंगलवार को किया गया, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को आमजन तक पहुँचाना और समाज को इस मुहिम से सक्रिय रूप से जोड़ना रहा.

अभियान नहीं, एक सामाजिक जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नैल सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनटीपीसी दादरी ने अपने संबोधन में कहा, “स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है. रेडियो एक ऐसा माध्यम है, जो समाज के हर वर्ग तक अपनी बात प्रभावशाली ढंग से पहुंचाता है, और हम इसी के जरिए बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं.” वहीं, उप प्रबंधक शंकर लाल कालरा ने भी स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “रेडियो लोगों की आवाज़ है. इस कार्यक्रम के जरिए हम हर घर तक ‘कूड़े को करो जीरो, स्वच्छता के बनो हीरो’ का संदेश पहुंचाना चाहते हैं.”

Salam Namaste

समुदाय की भागीदारी से बनेगी बात

कार्यक्रम संयोजक बर्षा छबारिया ने बताया कि यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चल रही है, जो देशव्यापी स्वच्छ भारत मिशन की सोच को ज़मीन पर उतारने की दिशा में एक मजबूत कदम है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में न केवल अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे, बल्कि स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, महिलाएं और स्वयंसेवी संगठन भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे.

रेडियो कार्यक्रम की विशेषताएं

इस विशेष रेडियो सीरीज़ में कई प्रभावशाली पहलुओं को शामिल किया गया है. स्वच्छता क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के प्रेरणादायक इंटरव्यू. बच्चों और युवाओं की रचनात्मक सहभागिता. महिलाओं की स्वच्छता को लेकर जागरूकता की आवाज़. जमीनी स्तर से जुड़ी रिपोर्ट्स और कहानियां. यह रेडियो पहल न केवल जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी, बल्कि लोगों को सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित करेगी.

यह भी पढ़ें: India Pakistan Conflict: चीन की डफली पर नाच रहा पाकिस्तान, भारत से सीजफायर की मांगी थी भीख; जयशंकर का बड़ा वार

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top