Weather Update: गर्मियों की चिलचिलाती धूप के बीच अब देश के कई इलाकों में मौसम राहत लेकर आ रहा है. कहीं बादल बरस रहे हैं, तो कहीं तेज हवाओं ने तापमान में हल्की गिरावट ला दी है. दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम के तेवर बदल रहे हैं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन सतर्कता भी जरूरी हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप के बाद बरसे बादल
29 मई को दिनभर तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया, लेकिन शाम ढलते ही तेज हवाओं और बारिश ने मौसम को पलट दिया. अब 30 मई को मौसम विभाग ने फिर से तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 27°C के आस-पास रहने का अनुमान है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी
29 से 31 मई के बीच केरल और कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 5 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है, वहीं गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश के संकेत हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों में छह दिन का अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत, खासकर असम और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश और आंधी की आशंका बनी हुई है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
उत्तर और पश्चिम भारत में भी मौसम सक्रिय
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में गरज, बिजली और बारिश का दौर चल सकता है. पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मुजफ्फराबाद में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने के बाद दो दिन में बारिश हो सकती है, जबकि उत्तराखंड में अगले 6 दिनों तक धूल भरी आंधी और बारिश की आशंका जताई गई है.
तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद 3 दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. मध्य भारत में भी यही ट्रेंड देखने को मिलेगा—पहले गिरावट, फिर हल्की बढ़त.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





