Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को खासा प्रभावित किया है. तेज धूप के साथ लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं फिलहाल कुछ राहत दे रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार 24 मई को एक बार फिर हल्की बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है. साथ ही राजधानी और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
23 मई का अलर्ट हुआ था बेअसर (Weather Update)
गौरतलब है कि 23 मई को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन आसमान साफ रहा और न कोई तूफान आया, न ही बारिश की एक बूँद गिरी. ऐसे में अब लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या शुक्रवार को मौसम वाकई करवट लेगा या ये अनुमान भी केवल एक चेतावनी बनकर रह जाएगा.
क्या कहता है आज का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान: 36 डिग्री सेल्सियस. न्यूनतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस.हवाओं की रफ्तार: 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है
एनसीआर के अन्य शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में तापमान थोड़ा अधिक रह सकता है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
29 मई तक छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में राहत के आसार हैं. 25 और 26 मई: बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. 27 और 28 मई: हल्की बारिश हो सकती है. 29 मई तक मौसम में नमी बनी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है
येलो अलर्ट का क्या मतलब है?
IMD द्वारा जारी येलो अलर्ट का मकसद जनता को सतर्क करना है. इसका आशय है कि मौसम खराब हो सकता है, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है. वहीं ऑरेंज अलर्ट जारी होने की स्थिति में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Amit Shah Warns Bangladesh: BSF की तारीफ और बांग्लादेश के खिलाफ शाह के तल्ख तेवर
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





