X Chat Feature: अब ट्वीट भी करो और चैट भी, मस्क ले आए नया फीचर XChat

X Chat Feature

X Chat Feature : एलन मस्क केवल अंतरिक्ष और इलेक्ट्रिक कारों तक सीमित नहीं हैं—अब वो डिजिटल कम्युनिकेशन की दुनिया में भी क्रांति लाने को तैयार हैं. X (पूर्व में ट्विटर) पर एक नया चैटिंग फीचर XChat लॉन्च करके मस्क ने साफ कर दिया है कि उनका अगला मिशन WhatsApp, Telegram और Signal जैसे दिग्गजों को टक्कर देना है.

फोन नंबर की ज़रूरत खत्म, अब X आईडी से होगा सब कुछ

X Chat Feature की सबसे बड़ी यूएसपी यह है कि यहां यूजर को किसी के मोबाइल नंबर की ज़रूरत नहीं. केवल उसकी X प्रोफाइल से जुड़े रहकर आप मैसेजिंग, वॉइस कॉल या वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं. यानी नंबर शेयर किए बिना भी बातचीत का एक सुरक्षित और आसान रास्ता.

सुरक्षा के लिहाज़ से टॉप लेवल: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

एलन मस्क ने XChat की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को अपनाया गया है, जिससे आपकी बातचीत पूरी तरह गोपनीय रहती है. आपकी मैसेजिंग एक्टिविटी पर किसी तीसरे की नज़र नहीं जा सकती—यह फीचर WhatsApp और Signal की तरह ही प्राइवेसी को गंभीरता से लेता है.

वैनिशिंग मैसेज: आपकी बातों का कोई डिजिटल सबूत नहीं

X Chat Feature में वैनिशिंग मैसेज का विकल्प भी दिया गया है. इसका मतलब? आप जो भी मैसेज भेजेंगे, वह कुछ समय के बाद खुद से गायब हो जाएगा. इससे आपकी डिजिटल पहचान और ज्यादा सुरक्षित रहेगी. हालांकि यह फीचर अभी शुरुआती स्टेज में है और इसकी तकनीकी डिटेल्स जल्द सामने आने की उम्मीद है.

कॉलिंग और फाइल शेयरिंग अब और भी आसान

X Chat Feature सिर्फ टेक्स्ट चैट तक सीमित नहीं है. इसमें ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और फाइल ट्रांसफर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जिन्हें एक सिंपल और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस में पेश किया गया है. यह फीचर खास उन यूजर्स के लिए है जो ऑल-इन-वन सॉल्यूशन की तलाश में हैं.

Rust टेक्नोलॉजी और Bitcoin जैसी सिक्योरिटी

X Chat Feature को विकसित किया गया है Rust नाम की पावरफुल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से, जो अपने सुरक्षा मानकों और तेज़ स्पीड के लिए जानी जाती है. मस्क की टीम ने दावा किया है कि इसमें Bitcoin-जैसी एन्क्रिप्शन तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिससे चैटिंग अनुभव बेहद सुरक्षित और विश्वसनीय हो जाता है.

फिलहाल पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध

इस फीचर का फिलहाल बीटा वर्जन जारी किया गया है, जिसे केवल X के पेड सब्सक्राइबर्स ही एक्सेस कर सकते हैं. जिन यूजर्स को यह फीचर मिला है, वे 4 अंकों का पिन सेट करके XChat को एक्टिवेट कर सकते हैं.

प्रतिस्पर्धा कड़ी, लेकिन मस्क का आत्मविश्वास मजबूत

WhatsApp और Telegram जैसे प्लेटफॉर्म जहां पहले से स्थापित हैं, वहीं मस्क के लिए यह एक नई चुनौती है. लेकिन उन्होंने हमेशा असंभव को संभव कर दिखाया है—फिर चाहे बात इलेक्ट्रिक वाहनों की हो, रॉकेट लॉन्च की या अब चैटिंग ऐप्स की. XChat इसी दिशा में उनका नया कदम है.

XChat: तकनीक, गोपनीयता और प्रयोगशीलता का मेल

डोनाल्ड ट्रंप से सार्वजनिक दूरी बनाने के बाद मस्क का यह फीचर दिखाता है कि वह अब सोशल मीडिया और संवाद के क्षेत्र में नई सोच और नियंत्रण की ओर बढ़ रहे हैं. XChat सिर्फ एक फीचर नहीं, बल्कि एक बयान है—कि भविष्य की चैटिंग कैसी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top