Benefits of Green Tea: वजन घटाने में ग्रीन टी कितनी असरदार? जानिए इसके फायदे और सही सेवन का तरीका

Benefits of Green Tea

Benefits of Green Tea: अगर आप फिट और हेल्दी रहने की कोशिश कर रहे हैं तो ग्रीन टी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है. यह न सिर्फ वजन घटाने में मदद करती है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने, पाचन सुधारने, स्किन को ग्लोइंग बनाने, दिमाग को एक्टिव रखने और हार्ट हेल्थ बेहतर करने में भी उपयोगी है. ग्रीन टी में मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं और कुछ प्रकार के कैंसर के जोखिम को भी कम करने में सहायक हो सकते हैं.

वजन घटाने में ग्रीन टी कैसे करती है काम?

मेटाबॉलिज्म को तेज करती है: ग्रीन टी में मौजूद EGCG (epigallocatechin-3-gallate) शरीर की कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है.

फैट को एनर्जी में बदलने में मददगार: इसमें पाया जाने वाला कैफीन शरीर में जमा फैट को एनर्जी के रूप में उपयोग करने में सहायक होता है, खासकर जब आप वर्कआउट या फिजिकल एक्टिविटी करते हैं.

भूख को नियंत्रित कर सकती है: कुछ रिसर्च बताते हैं कि ग्रीन टी का सेवन करने से भूख कम महसूस होती है, जिससे आप कम कैलोरी खाते हैं और वजन घटाने में सहायता मिलती है.

पाचन क्रिया को सुधारती है: ग्रीन टी गैस्ट्रिक जूस के निर्माण को बढ़ाकर पाचन में सुधार करती है, जिससे भोजन तेजी से पचता है और शरीर पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित कर पाता है.

कब और कैसे पिएं ग्रीन टी?

सही समय: ग्रीन टी सुबह नाश्ते से पहले, शाम के समय या वर्कआउट के बाद पीना अधिक फायदेमंद होता है.

कितनी मात्रा में: दिन में 2-3 कप ग्रीन टी पीना उचित माना जाता है.

किन बातों का रखें ध्यान: खाली पेट ग्रीन टी पीने से बचें क्योंकि इससे एसिडिटी हो सकती है. इसके अलावा, रात को सोने से पहले ग्रीन टी न पीएं क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन आपकी नींद को प्रभावित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Anxiety in Plane: प्लेन में अचानक होने लगी घबराहट? इन आसान तरीकों से पाएं राहत

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top