Labubu doll

Labubu doll: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा इन दिनों अपनी बेटी के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में उनकी बेटी ने Labubu डॉल की डिमांड की, जिसे देखकर खुद रोहित भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर छा चुकी यह डॉल हर किसी की जिज्ञासा का विषय बन चुकी है। रोहित शर्मा ने आपने इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी साझा की थी

Labubu एक कलेक्टिबल प्लश टॉय है, जिसे हांगकांग के मशहूर कलाकार कासिंग लंग ने डिज़ाइन किया है। यह किरदार 2015 की बुक सीरीज़ ‘The Monster’ से प्रेरित है। पहली बार ये डॉल्स करीब 10 साल पहले बनाई गई थीं, लेकिन अब इन्हें पॉप मार्ट नाम की चीनी कंपनी दुनियाभर में बेच रही है। Labubu दिखने में एक काल्पनिक एल्फ जैसा लगता है—जिसकी बड़ी आंखें, नुकीले कान और नौ दांतों वाली मुस्कान इसे अजीब लेकिन प्यारा बनाती है। यही यूनिक स्टाइल आज की जनरेशन को बहुत आकर्षित कर रहा है।

हॉलीवुड की स्टार किम कार्दशियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में Labubu कलेक्शन दिखाया — इतना कलेक्शन कि यह उनके बच्चों को गिफ्ट करने तक पहुंच गया । वहीं बॉलीवुड की अनान्यना पांडेय को भी एयरपोर्ट और पर्स पर यह डॉल फ्लॉन्ट करते देखा गया, जिसने ट्रेंड को इंडिया में और भी ग्लैमरस बना दिया । इस तरह ये दोनो सितारे साबित करते हैं कि Labubu केवल खिलौना नहीं, बल्कि आज का हाई‑फैशन चेहरा बन चुका है।

शुरुआत में How2Work कंपनी ने इस किरदार के प्लश और विनाइल वर्ज़न बनाए, लेकिन 2019 में पॉप मार्ट के साथ साझेदारी के बाद यह ग्लोबल कलेक्टिबल आर्ट टॉय बन गया । कंपनी ने “ब्लाइंड बॉक्स” मॉडल अपनाया, जिसमें खरीदारों को नहीं पता होता कि कौन-सा वेरिएंट मिलेगा—इस रणनीति ने Labubu को जल्दी से मार्केट में एक गेम-चेंजर बना दिया । इस अनपेक्षित लोकप्रियता की वजह से पॉप मार्ट की बिक्री में भारी उछाल आया और यह आज फैशन-लोकप्रिय कलेक्टिबल बन चुका है।

Labubu डॉल का क्रेज सिर्फ इंटरनेशनल नहीं, बल्कि इंडिया में भी तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में अनन्या पांडे को उनके लग्ज़री बैग पर एक पेस्टल पिंक Labubu की-चेन के साथ देखा गया। वहीं करण जौहर भी सोशल मीडिया पर इस क्विर्की टॉय की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। यह दिखाता है कि Labubu अब सिर्फ एक खिलौना नहीं, बल्कि सेलेब्रिटी फैशन एक्सेसरी बन चुका है और इंडियन स्टार्स भी इस ग्लोबल ट्रेंड को पूरी शिद्दत से अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Weakness in Men: पुरुषों में कमजोरी से सेक्सुअल लाइफ पर भी पड़ता है असर, ये उपाय आएंगे काम

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

Scroll to Top