Ozempic Medicine: वज़न कम करने की चाहत में लोग आज किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सेलिब्रिटी एक खास दवा का सहारा ले रहे हैं, जिसका नाम है ओजेम्पिक (Ozempic). पहले जहां यह दवा टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए जानी जाती थी, अब यह वज़न घटाने की ‘मैजिक पिल’ के रूप में ट्रेंड कर रही है.
करण जौहर, बादशाह और एरियाना ग्रांडे जैसे कई सेलेब्स के वज़न कम करने की खबरें ओजेम्पिक के नाम से जुड़ चुकी हैं. लेकिन हाल ही में इस दवा को लेकर एक गंभीर चेतावनी सामने आई है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है.
Ozempic Medicine ओजेम्पिक से हो सकता है ‘आई स्ट्रोक’!
अगर आप डायबिटीज कंट्रोल करने या तेजी से वज़न घटाने के लिए ओजेम्पिक या वेगोवी (Wegovy) जैसी दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए. विशेषज्ञों के अनुसार, इन दवाओं का संबंध एक दुर्लभ लेकिन गंभीर आंखों की बीमारी से जुड़ा पाया गया है, जिसे मेडिकल भाषा में नॉन-आर्टेरिटिक एंटीरियर इस्केमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी (NAION) कहा जाता है. आम भाषा में इसे ‘आई स्ट्रोक’ कहा जाता है.
क्या है ‘आई स्ट्रोक’? (Ozempic Medicine)
ब्रिघम एंड वीमेन्स हॉस्पिटल की रिपोर्ट के अनुसार, NAION तब होता है जब आंख को मस्तिष्क से जोड़ने वाली ऑप्टिक नर्व में ब्लड फ्लो अचानक रुक जाता है. इससे एक आंख की रोशनी बिना किसी दर्द के अचानक चली जाती है. सबसे खतरनाक बात यह है कि इस स्थिति में अक्सर दृष्टि हानि स्थायी हो जाती है.
कितनी है इसके होने की संभावना?
यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ओजेम्पिक और वेगोवी में मौजूद सक्रिय घटक सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) का यह साइड इफेक्ट बेहद दुर्लभ है. आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 10,000 में से 1 व्यक्ति इस बीमारी से प्रभावित हो सकता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति को पहले से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या स्लीप एपनिया जैसी बीमारियां हैं, तो उनके लिए इस बीमारी का खतरा और बढ़ जाता है.
NAION के संभावित लक्षण {Ozempic Medicine}
अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थलमोलॉजी (AAO) के अनुसार, NAION के लक्षणों में ये संकेत दिख सकते हैं:
- एक आंख की अचानक और दर्द रहित दृष्टि हानि
- आंखों में असहजता या भारीपन
- सिरदर्द
- आंख के आसपास दर्द
- धुंधली या कम दृष्टि
जोखिम क्यों बढ़ता है?
NAION में ऑप्टिक नर्व तक ब्लड फ्लो क्यों रुक जाता है, इसका स्पष्ट कारण अभी पूरी तरह सामने नहीं आया है. हालांकि, डॉक्टरों का मानना है कि डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और अन्य गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के साथ ओजेम्पिक का उपयोग करने से जोखिम काफी हद तक बढ़ जाता है.
अगर आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं या करने की योजना बना रहे हैं, तो किसी भी प्रकार की आंखों की समस्या को हल्के में न लें और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें. वज़न घटाना जरूरी है, लेकिन अपनी दृष्टि की कीमत पर नहीं.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी दवा का सेवन शुरू करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. इस जानकारी की सटीकता या प्रभाव की जिम्मेदारी लेखक या प्रकाशक की नहीं है.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





