कभी किस तो कभी हग! निक्की तंबोली की बोल्डनेस हद पार, बॉयफ्रेंड संग ऐसी तस्वीरें वायरल

कभी किस तो कभी हग! निक्की तंबोली की बोल्डनेस हद पार, बॉयफ्रेंड संग ऐसी तस्वीरें वायरल

‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली जोड़ी – निक्की तंबोली और अरबाज़ पटेल – एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका लेटेस्ट फोटोशूट, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

निक्की और अरबाज़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ बेहद रोमांटिक और सिज़लिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।

📸 तस्वीरों की खास बातें:

  • निक्की ने ब्लैक कलर का डीप-नेक स्पेगिटी टॉप पहन रखा है, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस और ग्लैमर दोनों झलक रहे हैं।
  • अरबाज़ ने भी अपने लुक को को-ऑर्डिनेट करते हुए ब्लैक आउटफिट चुना है, जिससे यह कपल और भी कूल लग रहा है।
  • दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं, कुछ तस्वीरों में निक्की अरबाज़ को देख रही हैं और अरबाज़ के चेहरे पर स्माइल खेल रही है।
  • एक फोटो में दोनों लिप किस का पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

💬 फैंस की प्रतिक्रिया:
इन फोटोज़ पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं – कोई इन्हें “हॉट कपल” बता रहा है तो कोई पूछ रहा है, “इतना प्यार खुलेआम?” कई लोगों ने लिखा कि तस्वीरें देखकर “पसीने छूट गए हैं!”

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top