Donald Trump on Harvard: ट्रंप का हमला ,विदेशी छात्रों को लेकर उठी नई बहस

Donald Trump on Harvard

Donald Trump on Harvard: अमेरिका में शिक्षा और राजनीति के बीच खिंची लकीर और गहरी हो गई है. इस बार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अमेरिका की शीर्ष शैक्षणिक संस्था हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को निशाने पर लिया है. ट्रंप का आरोप है कि हार्वर्ड में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की संख्या जरूरत से ज्यादा है और इनमें से कई ‘खतरनाक विचारधारा’ से प्रभावित हैं.

विदेशी छात्रों की संख्या घटाने की मांग

ट्रंप का कहना है कि हार्वर्ड को अपने यहां विदेशी छात्रों की संख्या 15% तक सीमित करनी चाहिए. उनके अनुसार, विश्वविद्यालय में इस वक्त लगभग 31% विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा और स्थिरता के लिहाज से चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, हम जानना चाहते हैं कि ये छात्र किस देश से आए हैं, उनके विचार क्या हैं और क्या वे अमेरिका के लिए खतरा बन सकते हैं.

पारदर्शिता को लेकर ट्रंप की सख्ती

ट्रंप ने हार्वर्ड प्रशासन से स्पष्ट रूप से विदेशी छात्रों की पूरी डिटेल सार्वजनिक करने की मांग की है. उनके मुताबिक, विश्वविद्यालय को यह बताना चाहिए कि किस देश से कितने छात्र आए हैं और उनका सामाजिक व राजनीतिक बैकग्राउंड क्या है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि, कई अमेरिकी छात्र ऐसे हैं जो हार्वर्ड में पढ़ना चाहते हैं, लेकिन सीटें पहले ही विदेशी छात्रों से भर जाती हैं. यह अस्वीकार्य है.

वीजा पॉलिसी पर रोक, ट्रंप की चेतावनी

इस विवाद के बीच अमेरिकी सरकार ने स्टूडेंट वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है. दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों को निर्देश दिया गया है कि अगले आदेश तक किसी भी स्टूडेंट वीजा अप्वाइंटमेंट की बुकिंग न की जाए. यह फैसला ट्रंप की उस नीति को समर्थन देता है जो “अमेरिका फर्स्ट” के सिद्धांत पर आधारित है.

‘दंगे और धमाके नहीं चाहिए’

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम अमेरिका में शॉपिंग मॉल्स में धमाके नहीं देखना चाहते. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में जो दंगे हुए, उनमें कुछ छात्र वहीं के थे, जो वामपंथी विचारधारा से प्रेरित थे और उपद्रव फैला रहे थे. इस बयान के बाद हार्वर्ड को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है कि क्या उच्च शिक्षा में विविधता और समावेशिता को सुरक्षा के नाम पर सीमित किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top