Elon Musk Leaves Trump Administration: दुनिया के चर्चित उद्योगपति और टेक जगत के दिग्गज एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली है। मस्क ने अमेरिकी सरकार में बतौर विशेष सलाहकार जो भूमिका निभाई थी, अब उसे औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है। उनकी यह विदाई ऐसे समय में हुई है जब उन्होंने ट्रंप के महत्वाकांक्षी ‘Big Beautiful Bill’ की कड़ी आलोचना की है।
मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरी नियुक्ति की अवधि पूरी हो गई है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सरकारी खर्च को कम करने की दिशा में काम करने का अवसर दिया। DOGE मिशन भविष्य में और प्रभावशाली बनेगा।”
विशेष सरकारी भूमिका में थे मस्क
ट्रंप प्रशासन ने एलन मस्क को विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के तौर पर नियुक्त किया था। इस भूमिका में मस्क को प्रति वर्ष 130 दिन तक प्रशासनिक सलाह देने का अधिकार था। उनकी नियुक्ति 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई थी, और मई के अंत में उनकी अवधि पूरी हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “मस्क की ऑफबोर्डिंग प्रक्रिया बुधवार रात से शुरू हो चुकी है।”
ट्रंप के ‘Big Beautiful Bill’ पर कड़ा हमला
एलन मस्क की ट्रंप प्रशासन से दूरी का एक बड़ा कारण बना ट्रंप का नया बजट प्रस्ताव – जिसे ‘Big Beautiful Bill’ कहा जा रहा है। इस बिल में ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के टैक्स ब्रेक और रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी का प्रावधान है। CBS को दिए इंटरव्यू में मस्क ने इस बिल को “अत्यधिक खर्चीला और घाटा बढ़ाने वाला” करार दिया। उन्होंने कहा कि “यह विधेयक मेरे DOGE विभाग के काम को कमजोर करता है, जो सरकारी दक्षता लाने के लिए बनाया गया था।”
क्या है DOGE मिशन?
DOGE (Department of Government Efficiency) एलन मस्क द्वारा लीड किया गया एक विभाग है, जिसका उद्देश्य था. सरकारी व्यवस्था में फिजूलखर्ची रोकना, ब्यूरोक्रेसी को स्मार्ट बनाना, और टेक्नोलॉजी के जरिए पारदर्शिता बढ़ाना। मस्क का मानना है कि “DOGE भविष्य में सरकारी कामकाज का स्थायी मॉडल बन सकता है।”
राजनीतिक संकेत और भविष्य की राह
एलन मस्क का यह कदम ट्रंप प्रशासन से असहमति का प्रतीक भी माना जा रहा है। विशेषकर उस समय जब अमेरिका में चुनावी राजनीति का दौर तेज़ होता जा रहा है, मस्क का सरकार से बाहर आना कई संकेत देता है. क्या मस्क अब किसी नए राजनीतिक दृष्टिकोण की तलाश में हैं?
यह भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में युवा बेरोजगारी बनी अंतरिम सरकार के लिए चुनौती, यूनुस को डरा रही ये रिपोर्ट
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





