Iran and Israel War: पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक संकट एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा हाल ही में किए गए हमलों ने न सिर्फ तेहरान को भड़का दिया है, बल्कि वैश्विक समुदाय को भी चिंता में डाल दिया है.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अमेरिका और इज़रायल को कठोर जवाब की चेतावनी दी है. खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तीखा बयान देते हुए लिखा, ज़ायोनी दुश्मन ने भारी अपराध किया है, जिसे माफ़ नहीं किया जाएगा. सज़ा दी जा रही है और आगे भी दी जाएगी.
तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी
रविवार को अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन अहम परमाणु स्थलों—फोर्डो, नतांज़, और इस्फहान—पर ‘बंकर बस्टर’ बम गिराए, जिनका वजन लगभग 30,000 पाउंड था. इन हमलों को अमेरिका ने एक रणनीतिक ‘रोकथाम कदम’ बताया, लेकिन ईरान ने इसे “सीधी आक्रामकता” करार दिया.
ईरानी राष्ट्रपति ने जताई नाराज़गी, UNSC से की कार्रवाई की मांग
ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात करते हुए इन हमलों की कड़ी आलोचना की और कहा, यह हमारे देश के खिलाफ 1979 की क्रांति के बाद सबसे गंभीर हमला है. अमेरिका को इसका जवाब देना होगा. इसके साथ ही ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जा सके.
ईरान का आरोप – अमेरिका ने NPT को बना दिया ‘राजनीतिक हथियार’
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने परिषद में कहा कि अमेरिका और इज़रायल मिलकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शांति पूर्ण परमाणु उपयोग के वैध अधिकारों को कुचलने के लिए आक्रामकता और भ्रामक आरोपों का सहारा लिया जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव की प्रतिक्रिया
एंटोनियो गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हालात पर गहरी चिंता जताई और कहा, अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर किया गया हमला इस क्षेत्र के लिए बेहद खतरनाक मोड़ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Pakistan: या तो नदियों में पानी बहेगा, या भारत की गलियों में खून, फिर भारत को धमका रहा आतंकिस्तान
यह भी पढ़ें: America Attacked on Iran: हमले के बाद चीन की रणनीति पर उठे सवाल, ‘मित्र’ बनकर निभाया सिर्फ दर्शक का किरदार
यह भी पढ़ें: Iran and Israel War: युद्ध में भारत किसका देगा साथ? पीएम मोदी ने दी जानकारी
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





