Iran and Israel War: ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार केंद्र में है. फोर्डो न्यूक्लियर साइट एक ऐसा संवेदनशील यूरेनियम संवर्धन संयंत्र, जिसे सामान्य मिसाइलों से नष्ट करना नामुमकिन माना जाता है. कहा जाता है कि यह साइट एक पहाड़ के नीचे लगभग 1 किलोमीटर गहराई में स्थित है और यही कारण है कि यह अब तक हर सैन्य हमले से सुरक्षित रही है.
इस ठिकाने पर नजरें टिकाए हुए इज़राइल लगातार इसे खत्म करने की योजना बना रहा है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे तबाह करने के लिए सिर्फ एक ही हथियार काफी है. अमेरिका का B2 स्टील्थ बॉम्बर, जिसे बंकर बस्टर के नाम से भी जाना जाता है.
क्या है B2 बॉम्बर की ताकत?
B2 बॉम्बर दुनिया के सबसे घातक और तकनीकी रूप से उन्नत स्टील्थ विमानों में से एक है. इसकी खासियत यह है कि यह दुश्मन की रडार पकड़ से बाहर रहता है और बेहद गहरे बंकरों तक प्रहार करने की क्षमता रखता है.
यह कैसे करता है काम?
12 किमी की ऊंचाई से बम गिराना: B2 बॉम्बर लगभग 12 किलोमीटर की ऊंचाई से बम गिराता है, जिससे बम को अत्यधिक वेग मिलता है.
इंजन-रहित लेकिन घातक: यह बम किसी रॉकेट की तरह नहीं उड़ता, बल्कि गुरुत्वाकर्षण और भारी वजन की मदद से गिरता है, जो इसे बेहद घातक बनाता है.
सैटेलाइट गाइडेंस: बम की दिशा और टारगेटिंग सटीकता सैटेलाइट-गाइडेड सिस्टम द्वारा नियंत्रित होती है. बम में लगे टेल फिन्स सटीक दिशा बनाए रखते हैं.
काइनेटिक एनर्जी का धमाका: गिरते समय बम भारी काइनेटिक ऊर्जा उत्पन्न करता है, जिससे यह लगभग 60 मीटर गहराई तक जमीन में प्रवेश कर सकता है.
आखिर कितनी तबाही लाता है ये बम?
B2 बॉम्बर से गिराया गया बंकर बस्टर बम तुरंत नहीं फटता. यह बम पहले गहराई तक जाकर स्थिर होता है और फिर 2,400 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री के साथ भीतर से धमाका करता है. इस देरी का मकसद है. सतह पर नहीं, लक्ष्य के अंदर से विनाश करना.
क्या B2 बॉम्बर फोर्डो को नष्ट कर सकता है?
भले ही B2 से छोड़ा गया बम 60 मीटर तक घुस सकता है, लेकिन फोर्डो प्लांट की गहराई 1 किलोमीटर है. ऐसे में सिर्फ एक बम से इस ठिकाने को पूरी तरह खत्म करना असंभव है. हां, GBU-57 जैसे भारी बंकर बस्टर बम की मदद से, और कई हमलों के जरिये यह संभव जरूर हो सकता है.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





