Iran Israel War: पश्चिम एशिया एक बार फिर सैन्य तनाव की चपेट में है. ईरान और अमेरिका के बीच टकराव अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. हाल ही में अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में संघर्ष और तेज़ हो गया है. हालांकि अब खुलासा हुआ है कि इस हमले से पहले ही ईरान ने G7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका को सख्त चेतावनी भेज दी थी.
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संदेश भेजकर आगाह किया था कि अगर उसके परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया, तो वह अमेरिका के भीतर मौजूद स्लीपर सेल्स को सक्रिय कर आतंकवादी गतिविधियां अंजाम दे सकता है. रिपोर्ट में दो अमेरिकी अधिकारियों का हवाला दिया गया है.
‘परमाणु साइट्स तबाह, लेकिन बातचीत को तैयार’
हमले के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि ईरान के “मुख्य परमाणु केंद्र पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं.” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका, इस हालात के बावजूद, कूटनीतिक बातचीत की संभावनाओं को खुला रखना चाहता है.
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मीडिया से कहा, हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर हम पर हमला होता है, तो जवाब दिया जाएगा. ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने जवाबी हमला किया, तो अगला अमेरिकी हमला और भी ज़्यादा सख्त होगा.
‘कूटनीति अब खत्म, आत्मरक्षा का अधिकार हमारा’
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि वॉशिंगटन ने हर सीमा पार कर दी है और अब उनके देश को आत्मरक्षा का पूर्ण अधिकार है. तुर्किये में एक प्रेस वार्ता में अरागची ने कहा, अमेरिकी प्रशासन का यह कदम उकसावे से भरा है, और इसके गंभीर परिणाम होंगे. यह युद्धोन्मादी सोच का नतीजा है, और हम चुप नहीं बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए तत्काल मॉस्को रवाना हो रहे हैं. उनके अनुसार अमेरिका और इज़रायल ने मिलकर क्षेत्र को एक संभावित क्षेत्रीय युद्ध की ओर धकेल दिया है.
क्या बढ़ेगा संकट?
इन घटनाओं ने मध्य पूर्व की स्थिरता को गंभीर खतरे में डाल दिया है. जहां अमेरिका यह साबित करना चाहता है कि वह परमाणु खतरे को लेकर सख्त है, वहीं ईरान इसे अपनी संप्रभुता पर हमला मानते हुए पलटवार की तैयारी में है. आने वाले दिनों में यह टकराव और भयानक रूप ले सकता है, जिसकी गूंज न सिर्फ एशिया, बल्कि वैश्विक भू-राजनीति में भी महसूस की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Iran and Israel War: ‘सजा मिलेगी…’, बदलेगी की आग में ईरान; क्या फिर छिड़ेगा युद्ध?
यह भी पढ़ेंः Pakistan: या तो नदियों में पानी बहेगा, या भारत की गलियों में खून, फिर भारत को धमका रहा आतंकिस्तान
यह भी पढ़ेंः America Attacked on Iran: हमले के बाद चीन की रणनीति पर उठे सवाल, ‘मित्र’ बनकर निभाया सिर्फ दर्शक का किरदार
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





