Israel Airstrike Gaza: तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक… हमास को इजराइल की चेतावनी

Israel Airstrike Gaza

Israel Airstrike Gaza: तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक… हमास को इजराइल की चेतावनी गाजा में एक बार फिर निर्दोष लोगों की जान गई है. (Israel Airstrike Gaza) तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक… हमास को इजराइल की चेतावनी इजराइली हवाई हमलों की चपेट में आए मध्य गाजा के बुरेज शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं और बच्चे शामिल थे. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब लोग अपने घरों में थोड़ा सुकून तलाश रहे थे, लेकिन मौत ने वहां भी दस्तक दे दी.

शरण का केंद्र बना स्कूल भी बना निशाना (Israel Airstrike Gaza)

इससे पहले गाजा शहर के दाराज इलाके में एक स्कूल पर हुए हवाई हमले ने कम से कम 20 लोगों की जान ले ली. यह स्कूल उन परिवारों का आश्रय बना हुआ था जो पहले ही बमबारी के चलते अपने घर खो चुके थे. दर्जनों घायल हैं और स्थानीय अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल है.

इजराइल के ऑपरेशन तेज़, हमास को खत्म करने का दावा

इजराइली सेना ने मई की शुरुआत से ही गाजा पर अपने सैन्य ऑपरेशन को तेज कर दिया है. सरकार का कहना है कि इस ऑपरेशन का मकसद हमास की सैन्य क्षमता को पूरी तरह खत्म करना और अक्टूबर 2023 में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाना है. हालांकि इन हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान उन नागरिकों को हो रहा है, जिनका इस संघर्ष से सीधा कोई लेना-देना नहीं.

महिलाएं और बच्चे सबसे बड़ी कीमत चुका रहे

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमलों में मारे गए लोगों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है. वहीं दूसरी ओर, इजराइली सेना की ओर से इस ताजा हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

गाजा में भुखमरी और विस्थापन चरम पर

लगातार बमबारी और सैन्य कार्रवाइयों ने गाजा को भयानक मानवीय संकट की ओर धकेल दिया है. लगभग 77% क्षेत्र पर इजराइली नियंत्रण बताया जा रहा है या तो सेना की मौजूदगी से या लोगों को जबरन खाली कराने के जरिए. खाद्य संकट इतना गहरा गया है कि अब भुखमरी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते मानवीय सहायता पर लगी रोक में कुछ ढील दी गई, लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुके हैं कि “गाजा पर पूरा नियंत्रण इजराइल के पास रहेगा.”

अब तक 53,000 से ज्यादा मौतें, संघर्ष थमने के कोई संकेत नहीं

गाजा में चल रहे इस सैन्य अभियान में अब तक 53 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में आम नागरिक हैं. करीब 20 लाख की आबादी अब विस्थापन और भय के हालात में जीने को मजबूर है. इजराइली प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि, “हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमास अपने हथियार डाल नहीं देता.”

यह भी पढ़ें: Shahbaz Sharif demand Talk with india: तुर्की और ईरान के चक्कर लगाना, फिर भारत से बात करने की मांग; शहबाज चाहते क्या हैं?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top