Karachi Jail: शहबाज से नहीं सभल पा रही सत्ता! जेल से भाग रहे कैैदी

Karachi Jail

Karachi Jail: पाकिस्तान इस समय गंभीर राजनीतिक और आर्थिक संकटों से जूझ रहा है, लेकिन अब हालात कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी पूरी तरह बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में कराची की मलीर जेल में सोमवार देर रात कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. हथियारबंद कैदियों ने जेल स्टाफ पर हमला कर न केवल जेल तोड़ने की कोशिश की, बल्कि इलाके को युद्ध क्षेत्र में तब्दील कर दिया.

जेल में अचानक मचा हड़कंप, कैदियों ने उठाई बंदूकें


सूत्रों के मुताबिक, यह कोई मामूली झड़प नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से संगठित हमला था. कैदियों ने अचानक जेल पुलिस पर धावा बोला और मुख्य प्रवेश द्वार तोड़कर बड़ी संख्या में भागने लगे. जेल प्रशासन ने हालात काबू में लाने के लिए फायरिंग शुरू की, लेकिन तब तक कई कैदी फरार हो चुके थे.

अधिकारिक संख्या अब भी अज्ञात, कई कैदी फरार


हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने कैदी भागे, लेकिन पुलिस ने अब तक 20 से ज्यादा फरार कैदियों को दोबारा पकड़ने का दावा किया है. एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल पाया गया है और कुछ अन्य के जख्मी होने की आशंका है. फरार हुए कैदियों की अंतिम संख्या का खुलासा गिनती के बाद ही हो पाएगा.

गोलियों की गूंज से थर्राया इलाका, घरों में कैद हुए लोग


जेल परिसर और उसके आसपास हुई भीषण गोलीबारी से स्थानीय निवासी दहशत में आ गए. कई लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके इलाके में युद्ध छिड़ गया हो. गोलीबारी की आवाजें इतनी लगातार थीं कि लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए.

सुरक्षा एजेंसियों ने ली कमान, हाईवे अस्थायी रूप से बंद


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेशनल हाईवे को अस्थायी रूप से दोनों ओर से बंद कर दिया गया. पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स ने जेल क्षेत्र को घेर लिया है. क्षेत्र में भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं ताकि फरार कैदियों को रोका जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

जेल प्रशासन को कैदियों की गिनती के आदेश


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जेल प्रशासन को तत्काल गिनती शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वास्तविक आंकड़ों की पुष्टि हो सके. जेल के डीआईजी हसन सेठो ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन जेल को फिलहाल पूरी तरह सील कर दिया गया है.

तनावपूर्ण माहौल बरकरार, और खुलासों की उम्मीद


हालांकि स्थिति पर आंशिक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन जेल परिसर में तनाव अभी भी बरकरार है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे कैदियों की गिनती पूरी होगी, तब जाकर पूरे मामले की सही तस्वीर सामने आ सकेगी.

यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top