Israel-Lebanon War: धुआं, मौत और मलबा: इजराइल ने लेबनान पर कहर बरपाया!

Israel-Lebanon War: धुआं, मौत और मलबा: इजराइल ने लेबनान पर कहर बरपाया!

Israel-Lebanon War: जिस वक्त दुनिया को लगा था कि इजराइल और लेबनान के बीच तनाव कम हो गया है, उसी समय जमीनी हकीकत ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। गुरुवार देर रात इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कई इमारतों को निशाना बनाया गया, जिनमें से कुछ पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गईं। एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तस्वीरों और वीडियो को देखकर साफ है कि यह संख्या बढ़ सकती है।

लेबनान की सरकारी मीडिया की पुष्टि

लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इन हमलों की पुष्टि करते हुए कहा है कि इजराइल ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और यह हमला रिहायशी इलाकों में किया गया। हमले के बाद कई बिल्डिंगों से घना काला धुआं उठता देखा गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Israel-Lebanon War: इजराइली सेना का बयान – हिज्बुल्लाह का ठिकाना था निशाने पर

इजराइल की रक्षा बल IDF ने बयान जारी कर कहा कि हमला तकलीन नामक दक्षिणी लेबनानी इलाके में किया गया, जहां हिज्बुल्लाह का एक गुप्त ठिकाना मौजूद था। IDF ने यह भी दावा किया कि हमला करने से पहले नागरिकों को चेतावनी दी गई थी ताकि वे सुरक्षित स्थानों पर जा सकें।

हमला पहले भी कर चुका है इजराइल

यह पहला मौका नहीं है जब इजराइल ने लेबनान में सैन्य कार्रवाई की हो। बीते साल भी हिज्बुल्लाह के कथित अड्डों पर इसी तरह के हमले किए गए थे, जिनके बाद सीमित युद्ध और फिर अस्थायी शांति समझौता हुआ था। लेकिन हालिया हमलों से यह साफ हो गया है कि वह शांति बस कागजों तक ही सीमित थी।

Israel-Lebanon War: क्या फिर जंग की ओर बढ़ रहा है पश्चिम एशिया?

इस हमले ने पूरे क्षेत्र में एक बार फिर अनिश्चितता और युद्ध के बादल मंडरा दिए हैं। लेबनान की सरकार जहां इस हमले को उकसावे की कार्रवाई मान रही है, वहीं इजराइल इसे आत्मरक्षा में की गई सैन्य कार्रवाई बता रहा है।

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top