Operation Sindoor: भारत द्वारा शुरू किए गए रणनीतिक अभियान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. एक ओर जहां भारत ने अपने रुख में स्पष्टता और कठोरता दिखाई है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अब वैश्विक मंचों पर समर्थन की तलाश में बेचैनी से सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लगातार कई मुस्लिम देशों का दौरा कर रहे हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में खुद के लिए हमदर्दी और समर्थन जुटाया जा सके.
अब अजरबैजान में डेरा, नए समीकरण बनाने की कोशिश
तुर्किये और ईरान की यात्रा के बाद अब शहबाज शरीफ अजरबैजान पहुंच चुके हैं. यहां वह राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात करेंगे. भारत-पाक तनाव के बीच अजरबैजान का पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा होना किसी रणनीतिक संकेत से कम नहीं है. जल्द ही अजरबैजान में त्रिपक्षीय बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पाकिस्तान, तुर्किये और अजरबैजान शामिल होंगे. इस मुलाकात को मुस्लिम देशों के एक नए गठजोड़ की बुनियाद के रूप में देखा जा रहा है.
पाकिस्तान का गठबंधन खेल: फायदे किसे और मकसद क्या?
शहबाज शरीफ की हालिया यात्राओं का मकसद केवल कूटनीतिक नहीं बल्कि रणनीतिक संरेखण है. पाकिस्तान, तुर्किये और अजरबैजान के साथ मिलकर एक संयुक्त मोर्चा बनाने की फिराक में है, जबकि तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन मुस्लिम दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इस समीकरण में हर देश का अपना एजेंडा है. कभी धार्मिक एकता, तो कभी रणनीतिक दबाव. लेकिन साफ है कि यह कोशिशें भारत की ताकत और प्रभाव को संतुलित करने की कोशिशों के तौर पर देखी जा रही हैं.
भारत ने साफ किया स्टैंड: पीओके और आतंकवाद पर ही बात होगी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नीति में लचक आई है. अब वह कश्मीर, आतंकवाद और व्यापार जैसे सभी मुद्दों पर भारत से बातचीत करना चाहता है. खुद शहबाज शरीफ ने अपने ईरान दौरे के दौरान यह बयान दिया. हालांकि भारत ने इस पर भी स्पष्ट रुख अपनाते हुए कह दिया है कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत सिर्फ पीओके की वापसी और आतंकवाद की समाप्ति जैसे मुद्दों पर ही संभव है. बाकी सभी एजेंडे भारत की नजर में अब गौण हैं.
यह भी पढ़ें: Donald Trump on Vladimir Putin: पुतिन पर किस बात पर भड़के ट्रंप? बोले- मैं नहीं होता तो…
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





